Saturday 13 October 2018

दीवाली पर फटाके के रेट कम हो सकते है 18% जी एस टी और एम आर पी पर फटाके !

हर साल त्योहारी सीजन में फटाके के मूल्य हर साल बढ़ते दिखे है मगर इस बार जी एस टी से इस कि डर में कमी आ सकती है इस साल दीवाली खास होने वाली है, पटाखाप्रेमी दिल खोलकर पटाखे फोड़ सकते है हालांकि इसका मतलब ये नही की वो प्रकतिक को नुकसान पहुचाये मगर फटाके कम कीमत में मिल सकते है। जी हां दिवाली से पहले पटाखों में  40 से 55 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। इस बार पटाखों बाकी सालों की तुलना में सस्ते बिकेंगें। इसके पीछे केन्द्र सरकार द्वारा लगाई जा रही जीएसटी है। वही पटाखे के पैकेट पर एमआरपी के प्रिंट में भी अंतर आया है। 2017 में एमआरपी की साधारण चिट लगी रहती थी, लेकिन इस बार बार कोड के साथ पूरी जानकारी लिखनी पड़ी है।हालांकि इससे उत्पादक औऱ दुकारदार को ज्यादा मुनाफा नही हो पाएगा।


🔹 *फाटकों पर 18% जी एस टी लगा..*


दरअसल,अभी तक पटाखों के पैकेट पर एमआरपी से वास्तविक रेट का पता ही नहीं चला पाता था। पटाखा विक्रेता ग्राहक को उनकी एमआरपी के पैसे जोड़कर 15 से 30 फीसदी तक छूट दे देता था। इससे लोगों को पटाखे महंगे मिलते थे, लेकिन केंद्र सरकार ने पटाखों पर 18 फीसदी जीएसटी लगा दिया। जीएसटी की वजह से वास्तविक रेट प्रिंट हुए हैं।जिसके चलते रेट प्रिंट के आधार पर ही उत्पादक को एमआरपी के मान से ही जीएसटी देना पडेगा।   मतलब यह कि 100 रुपए वाला पटाखे का डिब्बा 60 से 70 रुपए में मिल जाएगा और इस पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिल जाएगी। वही इसके लिए ग्राहकों को भी जागरूक रहना होगा ताकि दुकानदार से फटाके की दर को लेकर बात कर सके पर अंत मे फटाका व्यापारी इसका तोड़ निकाल ही लेंगे अगर प्रसाशन मॉनिटरिंग नही कर सका या शितिलता बरती। 


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

 🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*


🔹 *आपके whats app ग्रुप या आपके दोस्त के whats app ग्रुप में हमारा नम्बर जोड़े हरदा जिले की खबरों के लिए 9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment