Tuesday 16 October 2018

हरदा-बिजली का करंट अब से थोड़ा तेज लगेगा उपभोक्ता को बिजली बिल पर !

*( फ्यूल एडजस्टमेंट कास्ट के बढ़ने से अब बिजली का बिल बढेगा अबतक 2 पैसे प्रति यूनिट दर से एफ सी वसूला जाता था उपभोक्ता से अब 19 पैसे प्रति यूनिट होगा )*


बिजली का करंट अब आपको ओर जोर का लगने वाला क्यों कि इस महीने से अगले तीन महीने तक आपका बिजली का बिल ज्यादा आएगा। कारण विद्युत नियामक आयोग द्वारा मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी को एफएसी (फ्यूल एडजस्टमेंट कास्ट) बढ़ाने की स्वीकृति देना है। पिछले महीने तक दो पैसे प्रति यूनिट एफसी ग्राहकों से वसूला जाता था। अब इसे बढ़ाकर 19 पैसे प्रति यूनिट कर दिया है। इसका असर शहर के उपभोक्ताओं पर पड़ेगा और उन्हें अगले तीन महीने तक ज्यादा बिल चुकाने होंगे। जिन उपभोक्ताओं की 300 यूनिट महीने की खपत है, उनका बिजली का बिल 57 रुपए ज्यादा आएगा। इससे उपभोक्ताओं पर इसका भार पड़ेगा और उन्हें महंगाई के इस दौर में ज्यादा राशि चुकाना होगी। 



🔹 *कुछ इस प्रकार बढेगा आप बिल...*


 आप लगातर अबतक जो बिल भरते थे उस से ज्यादा इस बार आएगा समझिए यदि किसी घर में 300 यूनिट प्रति माह खपत है। 6.30 रुपए प्रति यूनिट बिजली की दर से 1890 रुपए बिजली बिल, 10 रुपए मीटर किराया, 300 नियत प्रभार और 300 रुपए ऊर्जा प्रभार को मिलाकर बिल 2500 रुपए आता है। अब इस महीने मिलने वाले बिल में 19 पैसे एफसीए भी वसूला जाएगा। इससे अब इतना 2557 रुपए बिजली का बिल आएगा। 


🔹 *जानिए फ्यूल एडजस्टमेंट कास्ट..*


बिजली कंपनी के अधिकारी के अनुसार एफसीए बिजली उत्पादन में होने वाला खर्च है। बिजली उत्पादन में खर्च होने वाले ईंधन कोयला, गैस सहित ट्रांसपोर्टेशन को मिलाकर इसकी कास्ट निकाली जाती है। इसे फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट कहते हैं।


 मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

 🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*


🔹 *आपके whats app ग्रुप या आपके दोस्त के whats app ग्रुप में हमारा नम्बर जोड़े हरदा जिले की खबरों के लिए 9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment