अक्सर गाय का मुद्दा बड़ी गर्मजोशी के साथ समाज में उठते आया है पर रखरखाव पर हमेशा सवाल और सरकारी योजना बजट के अभाव में किरकिरी होते आई थी पर अब चुनावी साल में गाय को भी साध लिया गया है
गायों के संरक्षण को लेकर अपने नेताओं और विपक्ष द्वारा संसद से सड़क तक घिर चुकी शिवराज सरकार ने गौ-संरक्षण के लिये प्रदेश की गौ-शालाओं को 17 रुपये प्रति गाय अनुदान दिया जाने का फैसला लिया है।यह घोषण खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है।
🔹 *जो आंकड़े अबतक चल रहे थे उस से तो गाय का भला नही हो सकता था...*
आकंड़ों के आधार पर देखा जाए तो सरकार द्वारा 2014-15 में सालाना 635 रुपए अऩुदान दिया गया जो प्रतिदिन के हिसाब से महज 1 रुपए 73 पैसे होता है। 2015-16 में सालाना 591 रुपए अनुदान दिया गया जो प्रतिदिन के हिसाब से महज 1 रुपए 61 पैसे होता है। 2016-17 में सालाना 577 रुपए अनुदान दिया गया जो प्रतिदिन के हिसाब से महज 1 रुपए 58 पैसे होता है। 2017-18 में सालाना 679 रुपए अनुदान दिया गया, प्रतिदिन के हिसाब से महज 1 रुपए 86 पैसे होता है।लेकिन अब 2018 के हिसाब से 17 रुपये प्रति गाय अनुदान दिया जाने की घोषणा की गई है।
🔹 *अबतक एक गाय पर सरकार 1.86 ₹ खर्च कर रही थी बाद बढ़ती महंगाई में भी ..*
दरअसल, मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज धार जिले के मोहनखेड़ा में गुरुदेव ऋषभचन्द्र सूरीश्वर के 39वें दीक्षांत दिवस और 61वें जन्म-दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में पहुंचे थे। जहां उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि गौ-संरक्षण के लिये प्रदेश की गौ-शालाओं को 17 रुपये प्रति गाय अनुदान दिया जायेगा। अब तक सरकार रोज एक गाय पर एक रुपए 86 पैसे खर्च कर रही है, जो की दो रुपये से भी कम है।
No comments:
Post a Comment