आज की आपाधापी जिंदगी में हर कोई अनुभव और नालेज के आधार पर निवेश के रूप में ज्यादा कमाने की चाहत रखता है इसी कड़ी में हरदा शहर में कालेज के युवा और निवेशकर्ता के लिए शेयर बाजार की घट बढ़ का गणित सिखाने के लिए कैरियर गाइडेंस कोर्स शुरू किया है मनी ट्री पर जहा आपको 30 दिन की क्लास में विशेषज्ञ द्वारा आसानी से हर एक तकनीक सिखाई जायेगी बारीकी से 30 दिन के बाद आप स्वयं निवेश करें और बाजार की चाल पकड़ कर बड़े शहरों के निवेशकों द्वारा लाभांश कमा सकते हे साथ ही अलग अलग सेवाओं का लाभ भी आप मनी ट्री पर ले सकते हे जैसे शेयर ब्रोकिंग, कमोडिटी ब्रोकिंग, डीमेट अकाउंट,म्यूचल फंड्स, आईं पी ओ, ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट सलाह,ट्रेनिंग सेंटर ये सब कुछ उपलब्ध रहेगा।
🔹 *जिले में वित्तीय साक्षारता एवं सेवा प्रदाता संस्थान मनी ट्री के रूप में ..*
शहर में निवेश के कल्चर को विकसित करने और वित्तीय ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से मनी ट्री विकसित की गई है जहाँ शेयर मार्केट क्लासेस,कमोडिटी मार्किट क्लासेस,विदेशी मुद्रा कारोबार ट्रेनिंग,टेक्निकल एनालिसिस,सॉफ्टवेर ज्ञान,अर्थव्यवथा,बेकिंग,मुद्रा कारोबार,के साथ बाज़ार की दैनिक वित्तीय जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जहाँ शहर के युवा इस कला को सिख कर भविष्य में निवेश से लाभ कमा सकते हे बड़े शहरों की तरह हरदा में बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने दूसरी मंजिल नई सब्जी मंडी हरदा में। जहा मौखिक के साथ प्रेक्टिकल भी सिखाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment