Wednesday 31 October 2018

अब प्रदेश में हवा में उड़कर हवाई सफर के जरिये भी दूल्हा अपनी दुल्हन को ला सकेंगे, सेवा होगी शुरू !

*( अब तक प्रदेश में हवाई सफर तय करने के लिए खासी दिक्क्त और परमिशन का इंतजार करना पड़ता रहा है पर अब निजी कंपनी ने भोपाल में हेलीकाप्टर के जरिये सफर आसपास किया जा सकेगा जिसमे अब किसी खास इवेंट पर जैसे शादी में दूल्हा  बारात हेलीकाप्टर से ला सकता है )*



 प्रदेश की खूबसूरती को हेलीकॉप्टर में बैठकर भी

निहार सकेंगे। कोल्हापुर के संजय घोड़ावत ग्रुप ने मुंबई के आरिश एविएशन के सहयोग से हेलीकॉप्टर चार्टर सेवा शुरू की है। हेलीकॉप्टर के पायलट भोपाल निवासी कैप्टन हर्ष पालीवाल हैं। हर्ष के अनुसार भोपाल से लंबे समय से

हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसे देखते हुए चार सीटों वाले चार्टर हेलीकॉप्टर के उड़ान संचालन की अनुमति एयरपोर्ट अथॉरिटी से ली गई है। अभी तक राजधानी के लोग मुंबई, दिल्‍ली या बैंगलुरु से हेलीकॉप्टर बुलवाते थे। अब भोपाल से पास के टूरिस्ट पैलेस पर जाना आसान हो जाएगा। आसपास के स्थानों को आरामदायक सीट पर बैठकर निहारा जा सकेगा। वही अन्य जिलों में किसी खास मकसद से भी आम लोग इसका उपयोग कर सकेंगे कुछ फीस देकर ।


🔹 *भविष्य में हेलीपैड बनाएं जाने की है तैयारी..*


कंपनी ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के कुछ स्थानों पर हेलीपैड बनाने का फैसला भी किया है। हेलीकॉप्टर का उपयोग आपातकालीन चिकित्सा,पर्यटन, रिसर्च एवं पुलिस पेट्रोलिंग के लिए भी किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि भोपाल में अभी तक चार्टर विमान सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। हेलीकॉप्टर को 200 किलोमीटर के दायरे में उपयोग किया जा सकेगा। भोपाल से इंदौर तक का सफर मात्र 45 मिनट में पूरा किया जा सकता है।एयरपोर्ट अथॉरिटी के उपमहाप्रबंधक राकेश बाहेरी के अनुसार हेलीकॉप्टर सेवा शेड्यूल उड़ान में शामिल नहीं है, इसलिए इसकी समय-सारिणी जारी नहीं की जा सकती।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

 🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*


🔹 *आपके whats app ग्रुप या आपके दोस्त के whats app ग्रुप में हमारा नम्बर जोड़े हरदा जिले की खबरों के लिए 9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment