Saturday 2 June 2018

MP के सिर्फ 12 जिलो में मूंग की फसल की खरीदी समर्थन मूल्य पर होगी, भाव होगा 5575 ₹ !

राज्य सरकार ग्रीष्म कालीन मूंग के उपार्जन के लिए 6 जून से पंजीयन का काम शुरू करने जा रही है, जो 20 जून तक चलेगा। इसके बाद 21 से 25 जून तक पंजीकृत किसानों का सत्यापन होगा। खास बात यह है कि ग्रीष्मकालीन मूंग सिर्फ 12 जिलों में खरीदी जाएगी। इसके लिए सरकार ने बुबाई की सीमा निर्धारित कर दी है। रबी फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की समय-सीमा 9 जून को खत्म हो रही है। प्रमुख सचिव कृषि कल्याण विभाग राजेश राजौरा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन मूंग का समर्थन मूल्य 5575 रुपए है। उपार्जन के लिए शर्त रखी गई है कि ऐसे जिले जिनमें मूंग की बुबाई 2 हजार हेक्टेयर से ज्यादा रकबे में की गई है। उन्हीं जिलों में समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन किए जाएं।

🔹 *इन 12 जिलों में खरीदी जाएगी मूंग...*

राज्य सरकार ने बुबाई के रकबे के आधार पर मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, हरदा, विदिशा, गुना, देवास, इंदौर, धार एवं बालाघाट जिले का चयन किया गया है। जिन जिलों में 2 हजार हेक्टेयर से कम रकबे में बुबाई हुई है। उनके लिए सरकार अलग से निर्णय ले सकती है।

No comments:

Post a Comment