चुनावी साल में मुखिया शिवराज सिंह चौहान कोई भी कमी नही छोड़ना चाह रहे हे हर वर्ग को लुभाने के लिए आये दिन सौगाते दी जा रही है इस बार ओबीसी को साधने की कोशिश की गई है ओबीसी कुंभ के बहाने मंच से घोषणा करके।
🔹 *ओबीसी महाकुंभ में पिछड़ा वर्ग के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़ी घोषणा की।..*
🔹 पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा के लिए मदद के लिए अभिभावकों की वार्षिक आय सीमा 75 हजार रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए प्रति वर्ष की गई है|
🔹 निर्वाह (अनुरक्षण) भत्ता दोगुना करने की घोषणा की है ( यह वृद्धि मैट्रिक के बाद उच्च शिक्षा संस्थानों में चयन होने तक मिलेगी|
🔹 ओबीसी के लिए छात्रावास ब्लाॅक स्तर पर भी खोलेंगे|
🔹 विदेशों में पढ़ाई करने के इच्छुक 50 प्रतिभावान बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करेगे।
🔹 वन क्षेत्रों में भी पट्टा दिया जा रहा है। सभी गरीब ज़मीन के मालिक होंगे|
🔹 विकासखंड स्तर पर छात्रावास खोले जाएंगे| छात्रावास में जगह नहीं मिलने पर दो विद्यार्थी यदि किराए का मकान लेकर पढ़ाई करते हैं तो किराया सरकार द्वारा देने,
🔹विदेशी विश्वविद्यालय में चयन होने पर अब 10 की जगह 50 छात्रों की फीस सरकार भरेगी।
🔹 काउंसलिंग के दौरान छात्रों से आय प्रमाणपत्र भी नहीं मांगा जाएगा। इसकी जरूरत फीस भरते समय होगी।
🔹 हर साल दो लाख युवाओं को स्व-रोजगार योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment