माल एवं सेवा कर (जीएसटी ) परिषद की बैठक में कई सामानों पर जीएसटी रेट में बदलाव किया गया है. इन रेट में किए गए बदलाव से मिडिल इनकम ग्रुप और लो इनकम ग्रुप के लोगों को फायदा पहुंचेगा. इससे कई रोजमर्रा के सामान की कीमत में कमी आएगी और लग्जरी कारें महंगी होंगी. आइए देखते हैं इन बदलाव से क्या महंगा और क्या सस्ता.
➖अखरोट, सूखी ईमली, भुने हुए चने, धूप बाती, धूप, कॉरडरॉय कपड़े, घास, पत्ती, फाइबर उत्पाद, मैट, साड़ी फॉ़ल की 12 फीसदी दर को 5 फीसदी किया गया है.
➖कस्टर्ड पाउडर, मेडिकल दस्ताने, प्लास्टिक रेनकोर्ट, 20'' तक के कम्प्यूटर, किचन गैस लाइटर की 28 फीसदी दर को 18 फीसदी कर दिया गया है.
➖रबर बैंड, लकड़ी और पत्थर से बनी मूर्ति की 28 फीसदी दर को 12 फीसदी कर दिया गया है.
➖इडली-डोसा बैटर, कपड़े की टोपी की 18 फीसदी दर को 12 फीसदी कर दिया गया है.
➖खादी के सामान, खादी और ग्रामोद्योग के सामान, झाड़ू, ब्रश, कई सब्जी के सामान की 5 फीसदी दर को खत्म कर दिया गया है.
➖मिट्टी से बनी मूर्ति पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. पहले 28 फीसदी जीएसटी लगता था.
➖कॉटन रजाई पर अब 5 फीसदी टैक्स लगेगा और पहले इसे 18 फीसदी वाली श्रेणी में रखा गया था.
➖जीएसटी काउंसिल ने तय किया है कि मिड साइज कारों के सेस में 2 पर्सेंट का इजाफा होगा. वहीं बड़ी कारों पर सेस 5 पर्सेंट बढ़ाया गया है. इसके अलावा एसयूवी पर 7 पर्सेंट सेस बढ़ाया गया है.
No comments:
Post a Comment