प्रदेश के किसानों को पिछले साल की जो 200 ₹ की सौगात देने की बात मुख्यमंत्री ने की थी वो अब मिलने वाले हे किसानों के बैंक खातों में जिस वजह से किसी के खाते में हजारों तो किसी के लाखों रूपये मिल सकेंगे।
🔹 *गेंहू और धन का बोनस 16 अप्रैल को जमा किया जाएगा..*
मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत हम किसानों को 265 रुपए प्रति क्विंटल की राशि का अतिरिक्त लाभ देंगे, ये न्यूनतम समर्थन मूल्य से अलग है| 10 जून को यह किसान के खाते में डाला जाएगा| यह ज़रूरी नहीं है कि आप अपना पूरा गेहूं समर्थन मूल्य पर ही बेचें, बल्कि खुले बाज़ार में मोलभाव कर बेचिए। अच्छा मूल्य मिलेगा, तब भी आपको प्रति क्विंटल 265 रुपये दिया जायेगा| सीएम ने कहा क्या आपने कभी सोचा था कि उपज बेचने के सालभर बाद भी पैसे मिल सकते हैं, लेकिन हम ऐसा कर रहे हैं| पिछले साल किसानों ने जो धान और गेहूं बेचा था, उसका 200 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान आप किसानों के बैंक खातों में 16 अप्रैल को जमा हो जाएंगे|
🔹 *समर्थन मूल्य पर खरीदी 10 अप्रैल से शुरू...*
मुख्यमंत्री ने कहा अब चना, मसूर और सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रदेश के सभी खरीद केन्द्रों पर 10 अप्रैल से शुरू हो जाएगी, अपील है कि 31 मार्च तक अपना पंजीयन करा लें | भावांतर में अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन कराया है, तो इसे ही न्यूनतम समर्थन मूल्य में रजिस्ट्रेशन माना जायेगा|
No comments:
Post a Comment