Saturday 22 July 2017

हरदा - अब 18 साल के नवीन मतदाता स्कूल-कालेज में जुड़वा सकेंगे वोटर लिस्ट में नाम!

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं के वोटर लिस्ट नाम जुडवाने कार्य एवं निर्वाचन कार्य की की समीक्षा गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बाबूलाल कोचले एवं सयुक्त कलेक्टर उपनिर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका गोयल, अनुविभागीय अधिकारी श्री पी0के0 पाण्डे, जिला नोडल अधिकारी (स्वीप) डाॅ0 आर0एस0 तिवारी एवं तहसील रजिस्टारीकरण अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं को पंजीयन कराने के लिये शासकीय/अषासकीय महाविद्यालयो के प्राचार्यो को निर्देष दिये की हेल्प डेस्क के माध्यम से युवा मतदाताओं का आॅनलाईन पंजीयन करावें। हायर सेकेण्डरी के प्राचार्यो को निर्देष देने को कहा की उनकी संस्था में जो युवा मतदाता है उनका बी0एल0ओ0 या पास के काॅलेजो में आकर उनका हेल्पडेस्क के माध्यम से आॅनलाईन फार्म भरा जावें। आपकी संस्था में जो छात्र 18 एवं 19 वर्ष के हो चुके है उनकी सूची बनाकर नोडल अधिकारी(स्वीप) जिल षिक्षा केन्द्र हरदा में जमा करावें। कलेक्टर ने निर्देषित किया की निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देषो को समय-सीमा में क्रियान्वयन करे इसकी समीक्षा उनके द्वारा हर माह की जावेगी। साथ ही युवा मतदाता से अपील की कि वह अधिक से अधिक युवा मतदाता वोटर लिस्ट में अपना पंजीयन करावे इस हेतु हायर सेकेण्डरी स्कूलो के एवं काॅलेजो के प्राचार्य सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें।

No comments:

Post a Comment