Wednesday 19 July 2017

20 ₹ का नया नोट अब आपके हाथ में होगा जल्द,कुछ फीचर बदले गए !


भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 में 20 रुपये का नया नोट जारी करेगा. इस नोट का डिजाइन फिलहाल चलन में 20 के नोट जैसा ही होगा साथ ही पुराने नोट भी चलन में रहेंगे बाज़र में, रिजर्व बैंक ने बुधवार को एक अधिसूचना में कहा कि इन नए नोटों के नंबर पैनल में अंग्रेजी का अक्षर ‘एस’ होगा. नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.रिजर्व बैंक ने कहा कि दोनों नंबर के खाने में अंग्रेजी का अक्षर ‘एस’ मुद्रित होगा. केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस नोट का डिजाइन पूर्व में इसी श्रृंखला में जारी 20 रुपये के नोट के समान होगा. बैंक द्वारा पूर्व में जारी सभी 20 रुपये के नोट चलन में बने रहेंगे.

No comments:

Post a Comment