Sunday 30 July 2017

हरदा - 31 जुलाई को एम पी बोर्ड के प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, सीबीएसई खुले रहेगे !


( 31 जुलाई अशासकीय स्कूल अधिकांश बंद जैसी स्थिति में रहेगे कुछ स्कूल वो भी सीबीएसई स्कूल एग्जाम सिलेबस के चलते खुले रहेगे पर एम् पी बोर्ड प्राइवेट स्कूल अपनी मांगों के चलते बंद रखेगे और तेजाजी चौक पर एकत्रित होकर ज्ञापन देगे )

अशासकीय स्कूल संचालकों को मंजूर नहीं सरकारी कानून, सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल एसडीएम को सौंपेगे ज्ञापन, एक एकड़ जमीन की अनिवार्यता का विरोध, प्रदेश भर में संचालित प्राइवेट स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग एवं शासन द्वारा लागू किए जा रहे नए नियमों का विरोध शुरू हो गया है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्‌वान पर जिला अशासकीय विद्यालय संगठन ने 31 जुलाई सोमवार को स्कूल बंद करने एवं ज्ञापन दिया जायेगा अपनी मांगों का बताया जा रहे हे की शासन की प्रस्तावित नीतियों से छोटे स्तर पर स्कूल चलाने वाले संचालकों के संस्थान बंद होने की कगार पर आ जाएंगे। इसे लेकर प्रदेशव्यापी बंद का निर्णय लिया गया है। ये हैं मांगेः स्कूल संचालन हेतु 1 एकड़ जमीन की अनिवार्यता खत्म हो, अध्यापन हेतु बीएड, डीए शिक्षकों की अनिवार्यता, सालों से संचालित स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण न करने, मान्यता एवं संबद्घता शुल्क अलग-अलग वसूल करने, मान्यता हेतु निरीक्षण शुल्क अलग से लेने, मान्यता प्राप्त ना होने पर शुल्क वापस न करने, संस्थाओं पर विभिन्न कर थोपने, फर्म्स एंड सोसाइटी धारा 27-28 की शुल्क में बढ़ोतरी करने, रजिस्टर्ड किरायानामा बनाने के शुल्क में बढ़ोतरी, आरटीई में प्रवेशित छात्रों का शुल्क भुगतान दो साल से न करने की मांग को लेकर प्राइवेट स्कूल संचालक विरोध स्वरूप स्कूल बंद रखकर नीतियों का विरोध करेंगे। वही सूत्रों की माने तो प्रदेश शाशन ने 1 एकड़ भूमि वाली अनिवार्यता पर सहमति के लिए परीक्षण शुरू कर दिया हे जहा आपसी सहमति बन सकती है ।

No comments:

Post a Comment