Sunday 23 July 2017

हरदा - सावन के महिने में प्रभु की लीला,ग्रामीणों ने माना चमत्कार !

हरदा जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर जिजगाव खुर्द गावं में एक अजीब सी लीला देखने को मिली जहा नवमंदिर निर्माण के बाद मूर्ति स्थापना की जानी थी मगर जब गांव में स्तिथ प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर की मूर्ति को जब नए भवन में स्थान परिवर्तन करने के लिए उठाया गया तो वहां मौजूद ग्रामीणों से प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति नही उठ पाई काफी भारी भरकम सा एहसास हो रहा था भक्तो को उठाने में इसी बीच स्थान परिवर्तन का एहसास देख हनुमान जी हे मूली ( सिंदूर ) शरीर से निकल गई जहा वो पूर्व के वास्तविक स्वरूप में आ गए वही ग्रामीण ने क्रेंन की सहायता से मूर्ति को उठा कर नवीन स्थान पर रखा जबकि जिस कद और काठी के हनुमान जी की मूर्ति थी उस हिसाब से आसानी से उठ जाना था पर ग्रामीणों हार गए और अंत में क्रेन की सहायता से स्थान बदली कर पूजा अर्चना अभिषेक के साथ स्थापित किया गया जहा ग्रामीण इस लीला या जादू जो ग्रामीण वाले मान रहे हे देख के भाव विभोर हो गए हों और जय कारे लगाने लगे।

No comments:

Post a Comment