Sunday, 20 August 2017

भारतीय कंपनी ने 299 ₹ में लांच किया मोबाइल ,देखे कैसा दीखता हे ये फोन !

अब भारतीय कंपनी बीटेल ने सबसे सस्ता फोन लांच किया है जियो फोन को टक्कर देने के लिए किफायती फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी Detel ने अपना एक फीचर फोन लांच किया है। इस मॉडल का नाम है डी-1. कंपनी ने इसकी कीमत 299 रुपए रखी है, वो भी होम डिलीवरी के साथ।
जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 15 दिन तक स्टैंडबाय सपोर्ट देगी। इसमें एक टौर्च और एफएम भी दिया गया है. इसके अलावा, फोन में वाइब्रेशन मोड और लाउड स्पीकर की भी सुविधा है। इस फोन में 4जी सपोर्ट नहीं दिया गया है। जो लोग किफायती दाम में फोन चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

🔹 ऑनलाइन होगी बुकिंग ...

> इस फोन को कंपनी की वेबसाइट ‘http://detel-india.com’ पर बुक किया जा सकता है। अगर हम बात करें इसके फीचर्स की, तो यह सिंगल सिम फोन है। इसमें 1.44 इंच का ब्लैक एंड व्हाइट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 650mAh की बैटरी दी गयी है।

No comments:

Post a Comment