Friday, 25 August 2017

हरदा - गणेश उत्सव में 85 फिट का तिरंगा ,भारत माता,कमांडो और हवा में करतब का उत्साह!

शहर में गणेश उत्सव की महीनो से हो रही तैयारी को अब जमी पर लाव लश्कर के साथ मूर्त रूप मिला भैरव बाबा समिति ने गणेश शोभा यात्रा खासी आकर्षक का केंद्र रही जहा सबसे प्रमुख झांकी के रूप में देश भक्ति का परिचय दिया गया जिसमें शहर के हर एक चौक चौराहे से तीन रंगों से सजे 11 फिट चौड़ा और 85 लंबा भारत माता की मूर्ति के साथ कमांडो की सुरक्षा के साथ निकला जहा गणेश उत्सव में सामाजिक माहौल देश भक्तिमय हो गया जो लोगो ने काफी सराहा गया वही, जबलपुर के नामी राजकुमार बैंड ने कलाकरों के साथ गाने सुनाकर सबको मंत्रमुग्द किया वही राधा कृष्ण टोली और हवा में उड़ते हनुमान जी और महाराष्ट्रा के बच्चो द्वारा मलखंभ के जरिये शारीरिक करतब दिखाए और सडक पर हाथों से रंगोली बनाकर सबको देखने पर मजबूर किया साथ ही औघड़ भूत पिशाज झांकी भी चलते रही। वही इसी तरह शहर में दिनभर बाप्पा मोरिया जयघोष के साथ उत्साह बने रहा ।

No comments:

Post a Comment