जय भारत अभियान के अंतर्गत *युवाओ* ने 14 अगस्त को भारत माता पूजन कर आमजन की गाड़ी पर तिरंगा लगाया एवं तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगो में देशभक्ति एवं जन जागरण के आग्रह से 15 अगस्त को झंडा वंदन करने एवं राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के सम्मान में तत्पर रहने का भी आग्रह किया, हरदा जिले में ऐसा पहला मौका था जिसमे बेटियों ने भी इस मुहीम में आगे रह कर साथ दिया, तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न चौक चौराहों एवं मुख्य मार्ग से होते एवं भारत माता के नारों के साथ संम्पन हुई, जय भारत अभियान पिछले विगत वर्षो से तिरंगा यात्रा एवं स्वच्छ भारत के मिशन को आगे बड़ा रहा है |
आगे आने वाले समय में जय भारत अभियान एवं युवाओं के प्रयासों से हरदा के अलावा आसपास भी देश भक्ति एवं स्वच्छता के का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा |
*PLS LIKE & SUBSCRIBE* 👇
https://youtu.be/pUGiMiZpmW0
No comments:
Post a Comment