क्रिकेट के नियम बनाने वाली एमसीसी (मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब) ने मंगलवार को साफ कर दिया कि एक अक्टूबर 2017 से क्रिकेट के कई नियमों में बदलाव होगा. इसके तहत क्रिकेट बैट की साइज निर्धारित होगी और अभद्र व्यवहार को रोकने के लिए रेड कार्ड दिखाए जा सकेंगे.
🔹 *बल्ले का आकार पर रहेगा नियंत्रण..*
एमसीसी के अनुसार बैट और गेंद के बीच बराबरी के संघर्ष के मद्देनजर बैट के आकार पर नियंत्रण रखा जाएगा, अब बैट की चौड़ाई 108 मिमी, मोटाई 67 मिमी और कोनों पर 40 मिमी से ज्यादा नहीं हो पाएगी. बड़े बल्लों के उपयोग से रोकने के लिए अंपायर बैट गेज (माप यंत्र) का इस्तेमाल करेंगे. इस नियम से प्रभावित होने वाले प्रमुख क्रिकेटरों में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर होंगे. पिछले वर्ष मीडिया रिपोर्ट में आया था कि वे टी20 मैचों में 85 मिमी मोटाई वाला बल्ला इस्तेमाल कर रहे थे.
🔹 *मैदान पर रेड कार्ड दिखाए जाएंगे..*
मैदान पर अभद्रता को रोकने के लिए अंपायर अब रेड कार्ड दिखाकर खिलाड़ी को स्थाई या अस्थायई रूप से मैदान के बाहर भेज सकेंगे. इस नियम के तहत मैदान पर शालीनता को कायम रखा जा सकेगा.
🔹 *हैंडल्ड द बॉल नहीं, अब 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के तहत आउट होगा..*
अब 'हैंडल्ड द बॉल' नियम को हटाकर उस तरीके से आउट होने वाले बल्लेबाज को 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' नियम के तहत आउट दिया जाएगा.
🔹 *रन आउट नियम में फेरबदल...*
अब यदि कोई बल्लेबाज रन दौड़ते वक्त पॉपिंग क्रीज के अंदर बैट रख देता है और फिर दौड़ते वक्त उसका बल्ला उपर उठ जाता है और बेल्स गिर जाती है तो भी वह आउट नहीं करार दिया जाएगा.
🔹 *मनकडेड नियम में बदलाव..*
जब गेंदबाज गेंद डालने की तैयारी में रहता है यदि उसी वक्त नॉन स्ट्राइकर क्रीज के बाहर निकल गया तो उसे रन आउट किया जा सकेगा. इस बदलाव के कारण अब नॉन स्ट्राइकर ज्यादा समय तक क्रीज में रहेगा.
*नई संहिता के मुताबिक अंपायर द्वारा दी जाने वाली सजाएं इस तरह होंगी..*
🔹लेवल एक (इसके तहत ज्यादा अपील और अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताना शामिल है। पहले आधिकारिक चेतावनी दी जाएगी और फिर लेवल एक के दूसरे अपराध पर विरोधी टीम को पांच पेनल्टी रन दिए जाएंगे।)
🔹लेवल दो (खिलाड़ी की तरफ गेंद फेंकना या खेल के दौरान जानबूझकर विरोधी से शारीरिक संपर्क। इसके तहत विरोधी टीम को तुरंत पांच पेनल्टी रन दिए जाएंगे।)
🔹लेवल तीन (अंपायर को डराना या किसी अन्य खिलाड़ी, टीम अधिकारी या दर्शक को मारने की धमकी देना। इसके तहत विरोधी टीम को पांच पेनल्टी रन मिलेंगे और दोषी खिलाड़ियों को मैच के फॉरमैट के आधार पर तयशुदा ओवरों के लिए मैदान से बाहर कर दिया जाएगा।)
No comments:
Post a Comment