Tuesday, 12 September 2017

कैबिनेट की बैठक में निर्णय, सोमावर और मंगलवार प्रभारी मंत्री लेगे जिले में सूखे का जायजा!

सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक सम्पन्न हो चुकी है। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।बैठक में लगभग तीस प्रस्तावों पर चर्चा की गई। वही प्रदेश में बारिश कम होने के कारण किसान पर चिंता की लकीर बनी हुई है वही फसल को पानी जैसी स्थिति पर संशय हे  जिस वजह से अब जिले के प्रभारी मंत्री सोमावर और मंगलवार को सूखे का जायजा लेगे पर किसानो की समस्या सुनेंगे। जिनमें से इन प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई है।

🔹 प्रदेश के 30 हजार शिक्षकों को सौगात केबिनेट में ।

🔹तृतीय श्रेणी कर्मचारी क्रमोन्नत वेतनमान को मंजूरी 30 साल की नौकरी पूरी करने वाले शिक्षकों को होगा फायदा ।

🔹 अब एक दिन भी जेल में रहने वालों को मीसा बंदी सम्मान निधि दी जायेगी।

🔹सीएम स्थायी कृषि पम्प कनेक्शन योजना में किया गया संशोधन।

🔹बुंदेलखंड पैकेज में भ्रष्टाचार के मामले में रिटायर्ड अधिकारियों पर कार्रवाई को मंजूरी।

🔹सरकारी स्कूल में अनिवार्य रूप से पानी कनेक्शन के लिए 4465 लाख का प्रावधान किया।

🔹गर्ल्स हॉस्टल में शिक्षक आवास गृह की धनराशि को मंजूरी।

🔹25 सितंबर को प्रदेश मे एक साथ होगी ग्रामसभा ।

🔹1 जनवरी 2017 से 30 जून 2017 तक कैबिनेट की ओर से लिये गए फैसलों के पालन प्रतिवेदन रिपोर्ट भी पेश की जायगी।

No comments:

Post a Comment