आज शहर में काफी अरसे बाद सांकृतिक नृत्य विधा को सहजने और युवाओं को एक प्लेटफॉर्म मिलता दिख रहा है जहाँ आज 7 सितंबर को रात्रि 8 बजे से वीर तेजाजी चोक नेहरू स्टेडयिम के पास 1 हफ्ते पहले सेलेक्ट हुए 36 प्रतिभागी आज ग्रेंड फिनाले में अपनी कला का परिचय देगे जिसमे कई प्रबुद्ध लोग जज करेगे इसी कड़ी में जीवन गोल्या मित्र मंडल के सदस्यों ने देर रात कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी जहा डिस्को लाइट और क्रेन साउंड पर 36 प्रतिभागी थिरकेगे और इनमे से चंयन होकर इनमे से हरदा का डांस हरदा डांस का खिताब का हकदार होगा वैसे सभी प्रतिभागी कई क्लासेस और गुरु की देख रेख में सिख के डांस की बारीकी सीखे हे काफी मेहनत के बाद उन्हें आज अवसर मिला है जिसमे चंयन समिति में कई बाहर के भी जजेस थे जिन्होंने परख कर सेलेक्ट किया वही आयोजक से जुड़े गणेश दवे ने बताया कि 36 प्रतिभागी जो ऑडिशन में सेलेक्ट हुए हे उनके अलावा 5 स्पेशल परफॉर्मंस डांस भी रखा गया है वही ऑडिशन में बच्चो को चंयन करने वाले विक्रांत अग्रवाल,अजय नारनवारे भोपाल, एंकर जिग्नेश पाटिल,सलोनी दवे रहे।
🔹 *ग्रेंड फिनाले में मुख्य मेंटर और जजेस इस प्रकार रहेगे ...*
(1)डॉ.श्रध्दा मालवीया ( वकील ) व कत्थक नृत्य एवं संगीत शिक्षक,
(2)श्रीमती राशि पाहुजा डान्स ट्रेनर,कोरियोग्राफर, हरदा ,
(3)रोहन मण्डलेकर डान्स कोरियोग्राफर इटारसी,
(4)श्री मयंक राजवैध टिमरनी डान्स प्रशिक्षण,
(5)श्री अमन राजपूत (सूरत गरबा प्रशिक्षक,तथा डान्स कोरियोग्राफर)
(6) वीना जैन हरदा डिग्री कालेज हरदा.
No comments:
Post a Comment