Wednesday, 6 September 2017

स्कूल में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षको को 25 फीसदी मिलेगा संविदा भर्ती में आरक्षण !

मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी हे साथ ही जिससे प्रदेश में पढ़ाई पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। अब इस समस्या को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गेस्‍ट टीचर्स के लिए आरक्षण का तोहफा दिया है। सीएम शिवराज ने टीचर्स डे पर सरकारी शिक्षकों के जो पद खाली पड़े हैं उनपर अतिथि शिक्षकों को 25 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। ये घोषणा उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान की है। शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह में शिवराज सिंह ने कहा कि शिक्षकों की होने वाली भर्ती में अतिथि शिक्षकों के लिए 25 प्रतिशत पद आरक्षित रखे जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों के लिए अलग परीक्षा होगी।

No comments:

Post a Comment