हरदा शहर मे सरकार और सहकारिता समिति की योजना अनुसार 5 ₹ में भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई है जहाँ सेकड़ो गरीब जरूरतमंद 5 ₹ की टोकन में सात्विक भोजन कर अपनी सुधा को शांत करते हे पर समिति द्वारा जैसे तैसे करके सेवा भाव से इस मुहीम को बढ़ाने में लगे है मगर कुछ आर्थिक तंगी के दौर से भी इस भोजन शाला को गुजरना पड़ रहा है जहाँ आज भी 5 ₹ में भोजन गरीबो को दिया जा रहा है मगर अब इस श्रद्धा पक्ष में स्वर्गीय मातृ पिता के शांति और पुण्यात्मक कर्म को ध्यान में रखते हुए आप इस सेवा भावी उद्देश्य की पूर्ति करने में सफल हो सकते हे 5 ₹ वाली भोजन शाला में गरीबो को खाना खिला कर व् सेवा देकर आप आगामी भविष्य में भी अगर गरीब को अन्न मिल सके उस हेतु इस पितृ महीने में पूर्वजो के नाम खाना खिला कर जो कुछ महीनों से घाटे में चल रही है उसको संजीवनी दे सकते हे जिस से समाज के जरूरतमंद को 5 ₹ में खाना मिल सके। इस हेतु 5100 ₹ में एक दिन का खाना आपकी तरफ से रहेगा जहा आपके पूर्वजो की याद में जिस से समिति को आर्थिक मदत मिल सके और आगामी भविष्य तक 5 ₹ में खाना चलता रहे ।
No comments:
Post a Comment