Monday, 4 September 2017

हरदा - आज दिनदहाड़े डॉ के बेटे का अपरहण, शाम तक घर वापसी !

आज शहर की शासकीय अपस्ताल में पदस्थ डॉ शैलजा महाजन के बेटे वेदांत महाजन  20 साल का आज कलेक्टर हाउस के सामने से   अपरहण हो गया है खबरे जो छन छन के आ रही है उसमें पता चला है की सिराली में मिली मोबाईल लोकेशन घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने वेदांत का मोबाईल नम्बर सर्विलेंस पर डाल दिया। पुलिस सायबर सेल द्वारा लगातार सर्च करने पर मोबाईल की अंतिम लोकेशन सिराली टॉवर से कनेक्ट मिली। इधर वेदांत के परिजन डॉ शैलजा महाजन काफी चिंतित रही वही ये तक सुनने में आ रहा है की अपहरण कर्ताओं ने वेदांत की मम्मी को को काल कर के अपहरण की सूचना दी हे इसी कड़ी में पुलिस सक्रीय हो चली है शहर के डॉ की बेटे का अपरहण दिनदहाड़े हो जाना काफी गंभीर विषय है इस कड़ी में पुलिस ने अपने जिले की सभी चौकियों को अलर्ट कर दिया है। और छानबीन में लग गई, दोपहर तक घटना के बाद बारी बारी से  वेंदात के करीबी दोस्तों के साथ कॉउंसलिंग हुई और शहर का दिन का सबसे हाई प्रोफाइल हो चला था दिनदहाड़े डॉ के बेटे का अपरहण हो जाना मगर अब शाम के समय बेटे का घर वापसी हो गई है पर इसके पीछे की क्या कहानी थी कहा गए क्यों ले गए कोण थे अपहरण करता इसकी जानकारी पुलिस विस्तुत से देगी पर अगर सच में ये अपरहण का मामला हुआ जो अबतक माना जा रहा है  तो पुलिस प्रसाशन को कसावट लानी होगी चूंकि पूर्व में हुई चोरियों में अबतक सुराग नही लग सका है जिसकी जांच जारी है ।

🔹 *अपहरणकर्ताओ ने कहा: व्यवस्था करके रखे , में काल करुगा ..*

प्राप्त जानकारी के अनुसार वेदांत लगभग 12 बजे कॉलेज से निकल चुका था। इस बीच दोपहर 2 बजकर 12 मिनिट पर वेदांत के माबाईल से ही उसकी मॉ डॉक्टर श्रीमती महाजन के माबाईल पर कॉल आया कि आपके बेटे का अपहरण कर लिया है। आप व्यवस्था करके रखे, मैं फिर फोन करूंगा। इसके बाद फोन स्वीच ऑफ कर लिया गया। इस फोन के बाद उसके परिजन अपहरण के नाम पर भयभीत हो गए। उन्होंने तत्काल हरदा थाने में इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पंकज त्यागी घटनास्थल पर पहुंचे!

No comments:

Post a Comment