Wednesday, 28 March 2018

सी बी एस ई बोर्ड का फैसला- 10th का गणित और 12th का अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा होगी !

आज के आधुनिक युग का नतीजा या अभिशाप कहे की तकनीक का ज्यादा हावी हो जाने से आसानी से पेपर तक लिक होने की सुचना आम हो गई है हाल ही में सी बी एस ई बोर्ड भी इस से नही बच सका अब 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बड़ा फैसला किया है| 10वीं का मैथ्स (गणित) का पेपर दोबारा कराया जाएगा| वहीं 12वीं के इकोनॉमिक्स (अर्थशास्त्र) के पेपर दोबारा होंगे| बोर्ड ने इसे लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। हालांकि, अभी बोर्ड ने यह नहीं बताया है कि यह परीक्षा कब होगी। सीबीएसई ने यह फैसला पेपर लीक की सूचनाओं के बाद लिया है।दोबारा ली जाने वाली परीक्षा की तिथि आने वाले एक सप्ताह में जारी की जाएगी. छात्र इसकी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट से ले सकते हैं| नई तारीख और समय बोर्ड द्वारा एक हफ्ते में जारी कर दिए जाएंगे। 12वीं की अर्थशास्त्र का कोड 030 और 10वीं की गणित का कोड 041 है।

No comments:

Post a Comment