Sunday 27 May 2018

हरदा - सीबीएसई के परिणाम में प्रीति और कीर्ति ने जिले में किया टॉप !


साल भर की मेहनत के बाद जब परिणाम का इंतजार होता है।
सीबीएसई हायर सेकंडरी के नतीजे शनिवार को घोषित हुए। इसमें भी छात्रों की तुलना में छात्राएं अव्वल रहीं। कामर्स समूह के टॉप 5 में पहले चार स्थानों पर छात्राएं रहीं। 5वें स्थान पर एक छात्र रहा। विज्ञान संकाय में टॉप 5 में 2 छात्राएं व 3 छात्र हैं। इधर एक निजी स्कूल के विज्ञान व कामर्स संकाय में विद्यालय के टॉप थ्री में सभी 6 स्थानों पर छात्राओं का दबदबा रहा है। विद्यालय की कामर्स में टॉपर छात्रा प्रीति खेरवा का समाज व परिवार के लोगों ने घर जाकर स्वागत किया और हर्ष व्यक्त किया इसी तरह सभी टॉपर का स्नेहजनो ने बधाईया दी।

🔹 *कामर्स में जिले में प्रिती खेरवा ने तो साइंस में कीर्ति अग्रवाल रही प्रथम ..*

निजी स्कूल संस्कार विधापीठ की प्रीति खेरवा ने 93 फीसदी, महिमा पटेल ने 82 फीसदी, आस्था महिवाल राजनंदनी गहलोद व बृजेश पाटिल ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान संकाय में निकेतन मांगुल्ले ने 89 प्रतिशत, मयूर दोगने 88 प्रतिशत, जय रायखेरे ने 84, आकांक्षा चौधरी 80 व नेहा तोमर 78 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वही कुछ महीने संस्कर विधापीठ के 3 बच्चे हॉस्टल में रहकर आई आई टी के मेन्स एक्जाम पास भी हुए थे वही इसी स्कूल से पिछले साल भी जिले की मेरिट में स्थान हासिल किया था बच्चो ने। वही एक अन्य निजी स्कूल के विज्ञान समूह में 44 परीक्षार्थी थे। इनमें से 44 प्रथम व 7 सेकंड डिविजन में पास हुए। एक को सप्लीमेंट्री मिली। कामर्स संकाय में कुल 63 विद्यार्थियों में से 44 प्रथम और 13 सेकंड डिविजन में पास हुए। 4 काे पूरक मिली। दो फेल हुए। इसी संस्था के विज्ञान समूह में कीर्ति अग्रवाल ने 95.4 फीसदी अंक हासिल कर जिले में स्थान हासिल किया वही सिंपल सोनी 93.2, साक्षी तलरेजा 92.6 फीसदी हासिल किए। कामर्स समूह में गुनीषा अजमेरा ने 92.4 फीसदी, अवनि गार्गव 90.2, आयुषी लोकवानी 89.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। 

No comments:

Post a Comment