Wednesday 30 May 2018

बाबा रामदेव ने स्वदेशी के सेंटीमेंट से आभासी दुनिया का राजा whats app को टक्कर देने के लिए kimbho उतारा !

रामदेव बाबा की पतंजलि अब स्वास्थ्य जगत से हटकर अब डिजिटल युग में प्रवेश कर रही है और स्वदेशी के सेंटीमेंट से बाजार में पकड़ बनानी की रणनीति से अब अपने मोबाइल सिम और अब whats app के माफिक चलने वाली आभासी दुनिया का राजा को टक्कर देने के लिए पतंजलि ने kimbho लांच किया है योग गुरु रामदेव ने बुधवार को पतंजलि का नया मैसेजिंग ऐप  Kimbho लॉन्च किया है। पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने ट्वीट किया है, 'अब भारत बोलेगा। सिम बार्ड के बाद बाबा रामदेव ने  Kimbho नाम से नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है। अब व्हॉट्सऐप को टक्कर मिलेगी। स्वदेशी मैसेजिंग ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डायरेक्ट डाउनलोड किया जा सकता है।' Kimbho की टैगलाइन 'अब भारत बोलेगा' रखी गई है। और इसे प्ले स्टोर से डाउन लोड किया जा सकता है इसे स्वदेशी थींम पर विकसित किया गया है । अभी हाल ही में मोबाइल सिम भी लांच की थी बीएसएनएल के साथ करार करके और अब इंस्टेंट मैसेंजिंग एप्प whats app जैसी app को टक्कर देने के लिए पंतजलि ने

No comments:

Post a Comment