हाल ही में इंस्टेंट मेसेज सर्विस व्हाट्स एप ने नया फीचर जोड़ा है मीडिया विजबिलिटी फीचर से यूजर्स अपने शेयर किए हुए मीडिया की विजविलिटी को सेट कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को पहले वॉट्सऐप सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद डेटा ऐंड स्टोरेज यूजेज में जहां उन्हें एक नया ऑप्शन मीडिया विजबिलिटी का मिलेगा। अगर यूजर्स ऑप्शन को इनेबल कर देते हैं तो उसके बाद वॉट्सऐप से बाहर गैलरी में सारे डाउनलोड किए हुए मीडिया को देख पाएंगे। वहीं, अगर वह ऑप्शन को डिसेबल कर देते हैं तो डाउनलोड किया हुआ सारा मीडिया छिप जाएगा। यूजर्स मीडिया को ऐप के भीतर ही देख पाएंगे, गैलरी में नहीं।
No comments:
Post a Comment