Friday, 15 June 2018

हरदा - 17 जून को हरदा आ रही है महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल स्वतंत्र शिशु वाटिका के लोकापर्ण में !


*( हरदा जिले में प्रथम आगमन पर महामहिम के विशेष दौरे पर प्रोटोकाल का रखा जायेगा खासा ध्यान जगह जगह स्वागत द्वार और वैदिक सभ्यता से होगा स्वागत साथ ही डुम पंडाल में होंगे सुरक्षा के खासे इतंजाम )*

सरस्वती विधा मंदिर के शिशु देवी भवः लोकापर्ण कार्यक्रम में विधा भारती व अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के मार्गदर्शन में हरदा नगर बाल समिति विकास समिति द्वारा शिशु शिक्षा के बस्ता विहीन आधरिक 12 आयामो के सुसज्जित संसाधन युक्त नवनिर्मित स्वतंत्र शिशु वाटिका भवन के लोकपर्ण कार्यक्रम में 17 जून को 1 बजे मध्यप्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आ रही है जहा इनके लिए प्रोटोकाल के तहत विशेष खासे इतंजाम किये जा रहे हे राज्यपाल बनने के बाद जिले में पहला दौरा रहेगा जिसकी मुख्य अतिथि महामहिम हे इसलिए कोई कसर नही छोड़ी जा रही है वही साथ में कार्यक्रम के प्रबोधन सूचि में विशेष अतिथि के रूप में आशा बेन थानकी अखिल भारतीय शिशु वाटिका प्रमुख भी अपना शिशु व स्वास्थ्य पर बौद्धिक प्रस्तुत करेगी, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम स्वरूप मनावत कथा वाचाक व मानस मर्मज्ञ करेगे। वही सरस्वती विदा मंदिर स्कूल आयोजक की भूमिका में रहेगी जहा शहर के मध्य में बने सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण के पास बने नविन स्वतंत्र शिशु वाटिका की प्रबंधक बाल विकास समिति के आपसी समन्वय से किया जायेगा वही व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बरसात के मद्देनजर डुम पंडाल से वाटर प्रूफ तैयार किया जा रहा है जहाँ अतिथियों का स्वागत सत्कार और उनके करकमलों से लोकपर्ण हो सकेगा।

No comments:

Post a Comment