हरदा शहर में महाराण प्रताप जयंती के अवसर पर करीब 20 दिनो से इस विशाल यात्रा के निकालने के लिए रणनीति बनती जा रही थी जिसे कल मूर्त रूप मिला शहर में दिनभर कल राजपूत सर पर भगवा रंग की शौर्य पगड़ी पहने सारा वातावरण भगवामय सा कर दिया वही महाराणा प्रताप की 30 फिट की विशाल आकृति वाली फोटो पर नमन कर जय महाराणा उध्बोधन के साथ शौर्य यात्रा निकाली महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर सोमवार को राजपूत समाज ने एकता का प्रदर्शन किया। स्थानीय नेहरू स्टेडियम के पास महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा को आकर्षक रूप से सजाया गया। इस मौके पर राजपूत समाज के सदस्य तथा युवा बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। यहां से विशाल शौर्ययात्रा निकाली गई। शौर्ययात्रा में तलवारबाजी और घुड़सवारी आकर्षण का केन्द्र थी। शौर्ययात्रा नेहरू स्टेडियम से काली मंदिर, प्रताप टॉकीज, पोस्ट ऑफीस चौक, चांडक चौराहा, घंटाघर, शिवाजी चौक, गणेश चौक होते हुए राजपूत छात्रावास पहुंची। जिसका शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
🔹 *समाज को हरदा की राजनीति में मिले विशेष सम्मान: राघवेन्द्रसिंह..*
आगामी कुछ महीने में विधानसभा चुनाव हे उसी कड़ी में राजपूत समाज को हरदा की राजनीति में विशेष स्थान मिलना चाहिए। इसके लिए पूरे समाज को संगठित होना पड़ेगा। जो भी दल समाज के व्यक्ति को अवसर प्रदान करें, उसके लिए सभी समाजिक व्यक्तियों को तन मन धन से सहयोग करना चाहिए। यह उद्गार दिल्ली से आए राजपूत समाज के राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्रसिंह राजू ने महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि अगली बार मैं जब हरदा आऊ तो हरदा की राजनीति में बदलाव दिखाई देना चाहिए। श्री सिंह ने सभी को एकता का संदेश देकर समाज को सशक्त बनाने में अपना योगदान देने की बात कही।#AT
No comments:
Post a Comment