आज आये स्वच्छता के आंकड़े में पहली बार शामिल हुआ हरदा आते से ही मेहनत और जागरूकता से प्रदेश में अपना 7 वा स्थान हासिल करने में कामयाब हुआ सर्वेक्षण 2018 में हरदा नगर पालिका ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए पूरे देश के स्वच्छ शहरों में वेस्ट जोनल में 72 वां स्थान पाया है तथा मध्यप्रदेश का 1 लाख से कम जनसंख्या में सातवां सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शहरी कार्य आवास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज इंदौर में आयोजित भव्य समारोह में जनवरी-मार्च 2018 के बीच भारत के सभी 4203 शहरों के मध्य कराए गए विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता – स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के संपूर्ण नतीजे घोषित किए गए ।
🔹 *इस तरह से हुआ था सर्वेक्षण..*
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में भारत के सभी शहरों का विस्तृत निरीक्षण भारत सरकार द्वारा स्वतंत्र विशेषज्ञों से कराया गया जिसमें अधिकतम 4000 अंक निर्धारित किए गए। इन 4000 अंकों को भी तीन भागों में बाँटा गया जिसमें- सर्विस लेवल बेंचमार्क (1400 अंक) : शहर द्वारा संधारित दस्तावेज़ों, पिछले एक साल की सत्यापित लॉग बुक, देयक, डिज़ाइन, डीपीआर आदि हेतु निर्धारित किए गए। हरदा नगर पालिका द्वारा गत वर्ष में किए गए कार्यों के दस्तावेज़, फ़ोटो, न्यूज़पेपर कटिंग, लॉग बुक आदि बेहतर रूप से प्रस्तुत किए गए एवं कुल पैंतीस किलो दस्तावेज़ दिल्ली से आई टीम को प्रस्तुत किए गए।
🔹 स्वतंत्र भौतिक सत्यापन
(1200 अंक) : भारत सरकार द्वारा भेजे गए स्वतंत्र विशेषज्ञों द्वारा शहर का भ्रमण जीपीएस से प्राप्त अक्षांश-दशांक्ष के आधार पर किया जाकर उसे स्वच्छता के विभिन्न पैमानों पर आँकलित कर सॉफ़्टवेर के माध्यम से दिल्ली भेजा जाता था एवं उस आधार पर अंक दिए जाते थे। इस भाग में टीम द्वारा शहर के कई स्थानों की तस्वीर सॉफ़्टवेयर में अपलोड की गयी एवं उनके द्वारा हरदा नगर पालिका द्वारा किए गए कार्य को उत्कृष्ट स्तर का मूल्याँकन दिया गया।
🔹 सिटीजन फ़ीड्बैक (1400 अंक) : भारत सरकार के दल द्वारा हरदा शहर के लोगों का फ़ीड्बैक लिया गया जिसमें लगभग सभी नागरिकों द्वारा शहर की सफ़ाई व्यवस्था, विशेषकर घर घर से कचरा उठाने वाली स्वच्छ भारत की गाड़ी, की तारीफ़ की गयी। वही पहला नबर पर धार शहर रहा मध्यप्रदेश में और देश में 4 नंबर पर रहा राज्यो के क्रम में मध्यप्रदेश ।
No comments:
Post a Comment