Tuesday 5 June 2018

अब MP में फ्री में मिलेगी बिजली, सरकार ने खेल दिया चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक !

*( चुनावी साल में किसानों का कर्जा माफ़ न करते हुए मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने गरीबो का पूरा बिजली जो बकाया था सब माफ़ कर दिया बताया जा रहा ये सरकार का गेम चेंजर प्लान हो सकता हे )*

सरकार ने आज केबिनेट की बैठक में निर्णय ले लिया है
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और गरीबों के लिए बिजली बिल माफ करने की योजना लागू की है। जिसमे अब गरीबो को बिजली बिल भी पूरा माफ़ कर दिया गया और बिजली भी फ्री रहेगी अब पात्रता धारी उपभोक्ता को।

🔹 *MP में मामा की फ्री बिजली का गणित समझ लीजिए ..*

🔹 मासिक बिल 200  रू प्रतिमाह होगा। इससे कम बिजली जलाने पर उतना ही बिल देना होगा और ज्यादा का टैरिफ अलग होगा।

🔹 फिर यदि बिजली की खपत 100 यूनिट तक है तो 200 रू से ज्यादा की राशि का अंतर राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में भरेगी।

🔹 मगर 100 यूनिट से ज्यादा होने पर हर 100 यूनिट के बाद की यूनिट का चार्ज एक सामान्य दर पर उपभोक्ता को देना होगा ।

🔹इस स्कीम में 80 लाख परिवार लाभान्वित होंगे और सरकार इसके लिए 1000  करोड़ रू सब्सिडी देगी।

 🔹 *30 जून 2018 तक के बिजली के बिल माफ़ ..*

सरकार ने बिजली बिल बकाया समाधान स्कीम 2018 असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और गरीबों के लिए बिजली बिल माफ करने की योजना लागू की है।  30 जून 2018 तक के जितने भी बिजली बिल बकाया होंगे उस सारे बिल माफ कर दिए जाएंगे ।

No comments:

Post a Comment