Sunday 22 July 2018

हरदा - शहर का एक ऐसा शख्स जिसने गैरेज पर किया काम पर आज youtube पर 1 लाख फॉलोवर !


*( हरदा शहर का एक ऐसा शख्स  जिसने कम उम्र में गैरेज पर किया काम और जीवन के सघर्ष को जीकर और सिख कर आज वो मध्य प्रदेश के हरदा के महेंद्र दोगने मोटिवेशनल गुरु के रूप में बनाई अपनी पहचान अब हजारो की भीड़ में युवाओं को करता है अकेला प्रभावित मोटिवेशन क्लास के रूप में और यूट्यूब पर 1 लाख फॉलोवर के साथ प्रदेश के साथ देश के ख्याति प्राप्त मोटिवेटर में हुआ शामिल )*

रोजमर्रा की जिंदगी में हमारी नजरों के सामने हम बहुत सारी चीजें मुकम्मल होते हुए देखते हैं और उन सभी के सभी क्रियाकलापों मैं सबसे जरूरी होती है तरक्की और जहां तरक्की की बात आती है वहां आज की युवा पीढ़ी सबसे पहले दिमाग में आती है और जाहिर सी बात है कि युवाओं से उम्मीद होती हैं उन्नति की..जिसके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है मोटिवेशन और अगर जीवन में सही दिशा की ओर बढ़ते कदमों को थोड़ा सा भी मोटिवेशन मिल जाए तो वही कदम उन्नति की राह पर चल पड़ते हैं.,और ऐसा ही एक कदम बढ़ा..युवाओं के ही बीच से एक युवा शख्सियत का जिनका नाम है महेन्द्र दोगने.. इन्होंने YouTube के माध्यम से अपने मोटिवेशनल वीडियोस देश के हर उस नौजवान और ना सिर्फ नौजवान बल्कि उस हर एक इंसान तक पहुंचाए जो अपने जीवन में तरक्की करते हुए आगे बढ़कर सफल होना चाहता है.. और आज महेन्द्र दोगने जी के मोटिवेशनल चैनल ने ना सिर्फ हमारे मध्यप्रदेश में ..बल्कि पूरे भारत में अपने मोटिवेशनल वीडियोस द्वारा युवाओं को जागरुक किया है..और आज उनके मोटिवेशनल चैनल पर सिर्फ 6 महीनों के अंतराल में ही 1 लाख सब्सक्राइबर्स के रूप में उन्हें प्रेमपूर्वक सपोर्ट मिला है., और उनके वीडियोस 3.5 मिलियन व्यूज के साथ 35 लाख से भी ज्यादा बार देखे गए हैं.,  और इसी के साथ इनका YouTube चैनल पूरे मध्यप्रदेश का नंबर वन मोटिवेशनल चैनल भी बन गया है.,और जल्द ही इन्हे  YouTube द्वारा सिल्वर प्ले बटन  भी मिलने वाला है..जो अपने आप में YouTube के माध्यम से कुछ अच्छा संदेश पहुंचाकर की जाने वाली एक बहुत बड़ी अचीवमेंट है

🔹 *गैरेज पर काम करने वाले लड़के से यूट्यूब पर 1 लाख फॉलोवर तक का सफर..*

महेंद्र बताते हैं कि उनका जीवन बड़े ही अभाव में एक छोटे से परिवार के बेटे के रूप में व्यतीत हुआ और उन्होंने मात्र 23 वर्ष की आयु में ही पूरे भारत के सबसे छोटे जिलो में शुमार हरदा में रहकर भी महेंद्र ने अपने इंस्टिट्यूट और यूट्यूब चैनल पर बराबर ध्यान देते हुए अपने जीवन के कठनाई भरे संगर्ष को को मोटिवेशन के रूप में लोगो के ह्दय तक पहुचाया उनकी इस कड़ी मेहनत,संघर्ष और लगन से हरदा शहर के सारे लोग भली भांति परिचित हैं.महेंद्र के अतीत की बात करें तो किशोरावस्था में ही घर की जिम्मेदारियों के चलते उन्होंने कम उम्र में ही गैराज में मैकेनिक के रूप में सालो काम किया और साथ ही पढ़ाई भी जारी रखी कठिन हालतों में महेंद्र ने अपने कठोर परिश्रम और निश्चय को कड़ी मेहनत से सफलता का रूप देते हुए हरदा शहर में पहला मोटिवेशनल प्रोग्राम किया जिसमें हजारो की तादात में लोग उनको सुनने आये थे और उसके बाद महेंद्र ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक अलग-अलग शहरों में भी अपने मोटिवेशनल प्रोग्राम किए और साथ में YouTube के माध्यम से भी युवाओं को प्रेरित करते हुए अपने मोटिवेशनल संदेश पूरे भारत में पहुंचाते हुए महेंद्र देश के युवाओं को एक नए मुकाम की तरफ लेकर जाते हुए नजर आते हैं..YouTube पर (MD मोटिवेशन) के नाम से मशहूर इनका चैनल आज तेजी से आगे बढ़ते हुए 100000 सब्सक्राइबर्स पार कर चुका है और महेंद्र का सपना पूरे भारत तक अपने मोटिवेशनल संदेश पहुंचाना है.. आज महेंद्र उन लाखों लोगों के रोल मॉडल बन चुके हैं जो उन्हें फॉलो करते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं पर महेंद्र के रोल मॉडल उनके पिता राधाकिशन दोगने हैं जिनके संघर्ष को महसूस कर आज हरदा का नागरिक होते हुए समाज को गौरवान्वित किया।

No comments:

Post a Comment