Wednesday 8 August 2018

कला,संस्कृति, सभ्यता, साहित्यिक के साथ आर्थिक विकास भी हो - अशोक गुर्जर

मध्य प्रदेश के एक छोटे से जिले *हरदा* को *हैप्पी हरदा* (प्रसन्न हरदा) बनाने के उद्देश्य से नर्मदा वैली ट्रस्ट के ट्रस्टियों की महत्त्वपूर्ण बैठक भारत की आर्थिक राजधानी और मायानगरी मुम्बई के सबसे बड़े व्यापार केंद्र *वर्ल्ड ट्रेड सेंटर* (वैश्विक व्यापार केंद्र) में कल सम्पन्न हुई।इस महत्त्वपूर्ण संगोष्ठी में भारती रिजर्व बैंक के पूर्व उप गवर्नर और हरदा के गौरव डॉ सुभाष जी मूंदड़ा जी, नाबार्ड के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ के जी कर्माकर जी,मध्यप्रदेश सरकार के  वरिष्ठ अधिकारी जे एच कंसोटिया , पूर्व आईएएस डॉ कमल टावरी जी, नागपुर (महाराष्ट्र) के पूर्व आईएफएस  बृ्रज भूतड़ा जी,  मुम्बई की सिंघानिया एंड कंपनी एल एल पी के अंतरराष्ट्रीय कानूनी सलाहकार अधिवक्ता प्रदीप कुमार जैन, हैप्पी हरदा इनिसिएटिव के प्रमुख अरुण जोशी, बैंक अधिकारी शाजी जॉन , मुम्बई से नरेन्द्र बाहेती, मुम्बई में चार्टर अकाउंटेंट युवा ब्रजेश काबरा , इंडियन मर्चेंट चेम्बर(IMC) के अधिकारी राजीव मनियार , बुलढाणा अर्बन के रीजनल ऑफिसर प्रसन्ना चांडक , बजवाड़ा कृषि तीर्थ और नेचिको साइंस के दीपक सचदे , हरदा से उन्नत खेती कर रहे किसान  राजेन्द्र गौर, हरदा के विकसित ग्राम छिदगांव तमोली के विकास प्रणेता अशोक रामनाथ गुर्जर , हरदा की कालेज शिक्षा को नये आयाम प्रदान करने वाले  राजीव खरे, कन्नौद के कृषक ब्रजमोहन धूत , वाणिज्यिक अनुसंधान और एनालिस्ट डॉक्टर यगना पितले आदि उपस्थित थे। इस मौके पर उद्देश्यपूर्ण यात्रा पर विशेष योजना का प्रस्तुतिकरण जिसमे, हरदा के आस पास की प्राकृतिक संपदाओं, संस्कृति, बदलते ऐजुकेशन सिस्टम, खेती में नवाचार, ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों और जीवन जीने की कला के साथ भारत के लुप्त होते क्षेत्रीय खेलो को जनमानस में जीवंत करना प्रमुख है।
ब्रज भूतड़ा ने हरदा के जंगल मे उपलब्ध प्रचुर संपदाओं के विषय मे जानकारी देते हुए कार्यक्रम संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment