Wednesday 8 August 2018

हरदा - सपॉक्स ने एसटी/एससी एट्रोसिटी बिल का किया विरोध, प्रताप टाकीज चौक पर पुतला जलाने की कोशिश !

सामान्य पिछड़ा अल्पसंख्यक कल्याण समाज संस्था (सपाक्स) तथा सपाक्स युवा के
प्रतिनिधियों की बैठक कुछ दिन पहले हुई थी, जिसमें सपाक्स समाज के प्रातीय अध्यक्ष डॉ. के.एल. साहू तथा सपाक्स समाज संरक्षक श्री हीरालाल त्रिवेदी (सेवा निवृतत आई.ए.एस. एवं पूर्व सूचना आयुक्त),के द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार, यदि केन्द्र सरकार एक वर्ग विशेष कें दबाव में उनकी
तुष्टीकरण हेतु एस सी/एस टी एट्रोसिटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरूद्ध जाकर अध्यादेश
बिल लाती हैं, तो सपाक्स समाज इसका पुरजोर विरोध करेगा, क्योकि यह सपाक्स वर्ग के
मौलिक अधिकारों का हनन करने वाला काला कानून होगा। साथ ही यह सामान्य, पिछडा वर्ग
व अल्पसंख्यक वर्ग के लोगो के हितो के साथ कुठाराघात होगा, इसलिए सपॉक्स समाज
द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के सम्मान एवं एसटी/एससी  एक्ट्रोसिटी एक्ट के नवीन प्रावधानों वाले बिल के विरूद्ध चरणवध विरोध कार्यकम तय किया गया हैं। इसके तहत प्रांतीय निर्देश पर जिला स्पाक्स युवा विंग अध्यक्ष मनीष शर्मा बाबूजी एवं अन्य सदस्यों द्वारा दिनांक 08.08.2018 के 05.30 बजे प्रताप टॉकीज चौक हरदा में इस एक्ट के नवीन प्रावधानों वाले बिल का पुतला दहन किया गया जिसमें जहा सपॉक्स के सदस्यों ने मिलकर सरकार की और ध्यान आकर्षित करते हुए प्रताप टाकीज पर पुतला दहन करने की कोशिश की जिसमे चौराहा पर मौजूद पुलिस बल ने सपॉक्स सदस्य द्वारा नारो के साथ पुतले को जलाने की कोशिश की मगर पुलिस बल द्वारा झूमाझटकी कर पुतले को छुड़ाया गया और वहां सदस्यों द्वारा इस कानून के विरोध में नारे लगाए गए।

No comments:

Post a Comment