Monday 17 September 2018

इटारसी से हरदा, बैतूल चलेंगी 10 बसें, कम किराए और बेहतर सुविधा के साथ होगी यात्रा!


बहुत जल्द अमृत योजना को अमलीजामा और विस्तारक कार्य को आगे बढ़ाते हुए आवागमन साधन को महत्व देते हुए क़्वालिटी जर्नी के तहत केंद्र सरकार के अमृत प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के 20 शहरों में करीब 1500 बसें चलेंगी। पहले चरण में 533 बसें चलेंगी। भोपाल को 110 बसें मिली हैं। नर्मदापुरम संभाग में 10 बसों के लिए परमिट आए हैं। होशंगाबाद से बैतूल पांदुर्णा, सारनी, छिंदवाड़ा की लिए तेज गति की बसें चलेंगी। भोपाल से मंडीदीप, बैरागढ़ की तर्ज पर भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड 4 क्लस्टर में बसें चलाएगा। नर्मदापुरम संभाग में क्लस्टर सी के तहत बसें चलेंंगी। उम्मीद है इसी महीने बसें चलनी शुरू हो जाएंगी। भोपाल को 110 बसें मिली हैं। वही इन बसों के परमिट जारी होने के बाद जल्द बस आपरेटर अपनी रुचि अनुसार परमिट रूट तय कर पायेगे।

No comments:

Post a Comment