Sunday 28 October 2018

अब रेल्वे का जनरल टिकिट मोबाइल से बुक हो सकेगा 29 अक्टूबर से !

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख कर अब मोबाइल के जरिये भी जनरल टिकिट का द्वार खोल दिया है रेलवे ने दीवाली के पहले यात्रियों को इस धक्का मुक्की से निजात दिलाने का तोहफा दिया है। अनारक्षित टिकट के लिए घंटों प्लेटफार्म की टिकट खिडक़ी पर खड़े रहने की मुसीबत से यात्रियों को निजात मिल सकेगी। यात्री अब मोबाइल एप के जरिए अनारक्षित टिकट बुक करा सकेंगे। पहले चरण में 29 अक्टूबर से यह सेवा पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों के लिए रहेगी, फिर जल्द ही भारतीय रेल के सभी स्टेशनों के लिए यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।


🔹 *मोबाइल एप से बुक हो सकेंगे अनारक्षित टिकट..*


🔹पहले चरण में पमरे के स्टेशन, अगले चरण में पूरे देश के हो सकेंगे बुक कर सकेंगे।


🔹 29 अक्टूबर से शुरू हो रही प्रक्रिया, स्मार्ट फोन पर एप डाउनलोड कर पेपरलेस और पेपर टिकट की हो सकेगी बुकिंग


🔹 *ट्रैक से 15 मीटर दूर...*


मोबाइल एप से अनारक्षित टिकट केवल वे यात्री ही बुक कर पाएंगे, जो रेलवे ट्रैक से कम से कम 15 मीटर दूर हों। रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर के दायरे में ही यह टिकट बुक की जा सकेगी।


🔹 *आप इस तरह मोबाइल में से बुक कर सकते है जनरल टिकिट..*


🔹गूगल प्लेस्टोर से यूटीएस एप डाउनलोड करना होगा।

🔹एप पर मोबाइल नम्बर से रजिस्ट्रेशन करना होगा।

🔹लॉग इन करने के उपरांत उपलब्ध आर-वॉलेट को रिचार्ज करना होगा।

🔹इसमें विकल्प उपलब्ध होंगे, प्रथम पेपर लेस टिकट व द्वितीय पेपर टिकट।

🔹पेपरलेस टिकट बनने के उपरांत मोबाइल पर उपलब्ध टिकट ही यात्रा प्राधिकार माना जाएगा। इस टिकट का मोबाइल से स्क्रीन शॉट नहीं लिया जा सकता है और न ही किसी अन्य मोबाइल पर फारवर्ड या कॉपी किया जा सकता है।

🔹पेपरलेस टिकट बनाने पर इसे रद्द करने की सुविधा नहीं है।

🔹पेपर टिकट बुक करने के बाद शुरू करने के स्टेशन पर उपलब्ध एटीवीएम मशीन से इसका प्रिंट लिया जा सकता है। प्रिंटऑउट लेने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर व बुकिंग आइडी का इस्तेमाल करना होगा।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

 🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*


🔹 *आपके whats app ग्रुप या आपके दोस्त के whats app ग्रुप में हमारा नम्बर जोड़े हरदा जिले की खबरों के लिए 9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment