Sunday 7 October 2018

हरदा - पितृमोक्ष अमावस्या के दौरान 8 अक्टूबर से सुबह 4 बजे से वाहनों के थम जायेगे पहिये !

अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्री जे.पी. सैयाम की अध्यक्षता में 08 एवं 9 अक्टूबर को होने वाली पितृमोक्ष अमावस्या के दौरान अनुभाग हरदा के नर्मदा क्षेत्र में श्रृद्धालुओं के लिये व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के संबंध में ग्राम पंचायत भवन हंडिया में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देशित किया गया कि प्रतिवर्षानुसार थाना प्रभारी हण्डिया के मार्गदर्शन में यातायात व्यवस्था रहेगी। कोई भी बड़े वाहन 08 अक्टूबर प्रातः 4 बजे के बाद ग्राम हण्डिया में प्रवेश नहीं करेंगे। यह व्यवस्था 09 अक्टूबर को सायं 6 बजे तक रहेगी। बेसवा रातातलाई मार्ग पर एनएच के दोनो तरफ (अस्थाई बस स्टेण्ड), हण्डिया से खेड़ीनीमा मार्ग पर दोनों तरफ, नयापुरा मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। पार्किंग स्थल पर दुपहिया, चार पहिया वाहन इत्यादि की पार्किंग रहेगी। पार्किंग हेतु शुल्क का निर्धारण जनपद पंचायत हरदा द्वारा निर्धारित किया जावेगा एवं पार्किंग नीलाम की जावेगी। पार्किंग के लिये निर्धारित स्थान पर पानी, कीचड़ एवं जमीन गीली न हो। बैठक में लोक निर्माण विभाग, वन विभाग एवं जनपद पंचायत हरदा को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेसवा-रातातलाई मार्ग जोड़ पर बेरिकेटिंग कर यातायात रोका जावेगा।

No comments:

Post a Comment