Friday 26 October 2018

हरदा - किसान अनाज मंडी में फसल बेचने आ रहा है तो ध्यान रखे ये बात !

हरदा अनाज मंडी में आये दिन कुछ न कुछ विवाद होते आ रहा है जिस से खरीदी में खासी दिक्क्त का सामना देखने को मिला वही मण्डी प्रांगण हरदा में फ्लेट भावान्तर योजनार्न्‍तगत 20 अक्टूबर से 19 जनवरी तक योजना अवधि में विक्रय हेतु आने वाले कृषकों/वाहनों के आवागमन एवं प्रांगण की प्रभावी व्यवस्था हेतु प्रवेश गेट क्र. 1 (सेंट मेरी स्कूल के पास स्थित) से आने वाले कृषकों/वाहनों का प्रवेश एवं गेट क्र. 2 (कलेक्टर कार्यालय तरफ स्थित प्रवेश गेट) से विक्रय उपरान्त मण्डी से जाने वाले कृषकों के वाहनों का निर्गमन सुनिश्चित किया गया है। सचिव कृषि उपज मण्डी समिति हरदा ने कृषकों से अनुरोध किया है कि कृषक बंधु प्रवेश गेट क्र. 1 (सेंट मेरी स्कूल के पास स्थित) से अपने वाहन लेकर आवे एवं प्रवेश गेट पर अपने पंजीयन/किसान कोड के माध्यम से आॅनलाईन प्रवेश पर्ची प्राप्त कर प्रांगण में प्रवेश करें। प्रवेश के समय पंजीयन की छायाप्रति आवश्यक है। बिना पंजीयन नम्बर के प्रवेश पर्ची जनरेट नहीं होने के कारण कृषक बंधु मण्डी प्रांगण में प्रवेश नहीं कर सकेंगे, अपनी फसल विक्रय उपरान्त गेट क्र. 2 (कलेक्टर कार्यालय तरफ स्थित गेट) से अपने वाहनों की मण्डी प्रांगण से निकासी सुनिश्चित करें। 


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

 🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*


🔹 *आपके whats app ग्रुप या आपके दोस्त के whats app ग्रुप में हमारा नम्बर जोड़े हरदा जिले की खबरों के लिए 9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment