Thursday 18 October 2018

हरदा - कांग्रेस की सूची में दिल्ली में हुए मंथन में हरदा से आर के दोगने होंगे प्रत्याशी !

 *( कांग्रेस सूची जारी करने में बरत रही है सावधानी बीजेपी सूची के समय करेगी जारी मगर दिल्ली में हुए मंथन में लगभग नाम पर लगी मुहर टिमरनी से अभिजीत शाह और कमल धुर्वे दौड़ व प्रमिला ठाकुर में से जल्द होगी टिकिट की तस्वीर साफ )*


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी चयन के लिए दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक हुई। इसमें प्रदेश की 71 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर स्वीकृति दी गई। हालांकि प्रत्याशियों की सूची जारी करने में पार्टी जल्दबाजी नहीं कर रही है। पार्टी भाजपा की पहली सूची का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद आधिकारिक रूप से नाम तय कर दिए जाएंगे।बैठक में सिंगल नाम के पैनल वाली सूची पर विचार किया गया। करीब 40 मौजूदा विधायकों के साथ तीन हजार से कम मतों से हारे प्रत्याशियों और कुछ अविवादित नामों को केंद्रीय चुनाव समिति ने हरी झंडी दी है। इस सूची को फिलहाल जारी नहीं किया जा रहा है। मगर भीतरखाने से छन छन के खबरों में विधायक आर के दोगने पर लगभग मुहर लगी है दिल्ली से। वही टिमरनी से युवा नेता अभिजीत शाह और कमल धुर्वे व महिला के प्रत्याशी के रूप में प्रमिला ठाकुर के नाम दौड़ में शामिल है।


🔹 *कांग्रेस से ये नाम तय माने जा रहे है...*


अजय सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह, बाला बच्चन, डॉ. गोविंद सिंह, लाखनसिंह यादव, इमरती देवी, शंकुतला खटीक, केपी सिंह, महेंद्र सिंह सिसौदिया, महेंद्र सिंह यादव, बृजेंद्र सिंह यादव, जयवर्द्धन सिंह, गोपाल सिंह चौहान, मुकेश नायक, निलांशु चतुर्वेदी, यादवेंद्र सिंह, सुखेंद्र सिंह बना, सुंदरलाल तिवारी, कमलेश्वर पटेल, रामपाल सिंह ब्यौहारी, सौरभ सिंह, नीलेश अवस्थी, तरुण भनोत, ओमकार सिंह मरकाम, संजीव छोटेलाल उइके, हिना कांवरे, रजनीश सिंह, योगेंद्र सिंह, सोहनलाल बाल्मीक, जतन उइके, डॉ. रामकिशोर दोगने, निशंक कुमार जैन, आरिफ अकील, शैलेंद्र पटेल, झूमा सोलंकी, उमंग सिंघार, सुरेंद्र सिंह बघेल, जीतू पटवारी, हरदीप डंग (सभी विधायक)। गोविंद सिंह राजपूत, सज्जन सिंह वर्मा, प्रेमचंद गुड्डू, तुलसी सिलावट, लखनसिंह घनघोरिया, हुकुमसिंह कराड़ा, तिलकसिंह लोधी, आलोक चतुर्वेदी, अभय मिश्रा।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

 🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*


🔹 *आपके whats app ग्रुप या आपके दोस्त के whats app ग्रुप में हमारा नम्बर जोड़े हरदा जिले की खबरों के लिए 9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment