Friday 23 November 2018

हरदा - श्रीजी आर्थोपेडिक क्लीनक का शुभारंभ,आधुनिक मशीन से इलाज !

शहर में 24 नवंबर से हड्डियों से सम्बंधित बीमारियों के लिए एक ऐसा क्लीनिक शुरू हो रहा है खेत वाली माता मंदिर के पास जहाँ जिले में सिर्फ जापानी टेक्नॉलजी की कोनिका मिनोलटा कंपनी की डिजिटल एक्स रे मशीन की सुविधा मिल सकेगी ऑर्थो मरीजो को साथ ही ऑर्थोपेडिक्स डॉ अंशुम राठी  देश के जाने माने हॉस्पिटलों में अपनी सेवा दे चुके है उन्होंने पीपुल्स मेडिकल कालेज भोपाल,अरविन्दो मेडिकल कालेज इंदौर में शिक्षा और कार्य अनुभव प्राप्त किया।


🔹 *550 जोड़ प्रत्यारोपण करने का अनुभव..*


देश के जाने माने फोर्टिस हॉस्पिटल गुड़गांव,ओ टी रजिस्टर के रूप में बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर,सुयोग और आनन्द जैसे हॉस्पिटल में एवं ख्यात नाम ऑर्थोपेडिक्स  पद्मश्री से सम्मानित डॉ अशोक राजगोपाल के मार्गदर्शन में 550 घुटने प्रत्यारोपण सफल सर्जरी करने का खासा अनुभव प्राप्ति के बाद अब हड्डियों के विशेषज्ञ के रूप में  हरदा में अपनी सेवा देगे श्री जी आर्थोपेडिक क्लीनिक में जहा अनुभव के साथ सर्जरी में ऑपरेटिंग के लिये सी आर्म मशीन के जरिये हड्डियों का ऑपरेशन टच स्क्रीन से ऑपरेट होता है जो कि देश के सिर्फ चुनिंदा हॉस्पिटलों में मौजूद है अपडेट के साथ जो कि फोर्टिस और मेदान्ता में मरीज के इलाज के लिए उपयोग में लाई जाती है ताकि सर्जरी में सुविधा हो सके। डॉ अंशुम राठी ट्रामा एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ है जहाँ क्लीनिक में जोड़ प्रत्यारोपण नई तकनीक से जिमर कंपनी के इम्प्लांट के साथ हड्डियों का जटिल इलाज आसानी से हो जाते है जहाँ मरीज को आराम मिल सके। क्लीनक में माइक्रोप्लामेंट ( आंशिक घुटना प्रत्यारोपण भी किया जा सकेगा।साथ ही पल्स हॉस्पिटल हरदा मेंमाइनर व मेजर ऑपरेशन की  सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

No comments:

Post a Comment