Monday 26 November 2018

हरदा - निर्वाचन आयोग का मतदान % बढाने में करे सहयोग ,MP में सबसे कम मतदाता हरदा जिले में !

*( 28 नवंबर को मतदान करके सबसे कम मतदाताओ वाले जिले हरदा में सबसे ज्यादा प्रतिशत बढ़ाकर प्रदेश में शीर्ष पर मान बढ़ाने में सहयोग करे और मतदान अवश्य करे इस बार मॉडल पोलिंग बूथ और जहा महिलाओ की सहभागिता बढ़ाते हुए पिंक बूथ भी बनायेगे गए है )*


चुनाव प्रचार आज थम गया जिसमें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार मतदान के 48 घंटे पहले सोमवार शाम पांच बजे थम गया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश की सभी अंतर्राज्यीय सीमा सील कर दी गई है।अब कोई बाहरी व्यक्ति मध्यप्रदेश में नहीं रुकेगा। राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों जो अन्य प्रदेशों से प्रदेश में आए है, उन्हे वापस भेजा जाएगा । साईलेंस पीरियड के दौरान टीवी रेडियौं समेत सोशल मीडिया पर प्रचार पर भी रोक लगा दी गई है। बिना कलेक्टर के आदेश के अखबारों में कोई प्रचार सामग्री नहीं छपेगी । 51969 पर MP स्पेस कार्ड नंबर डालेंगे तो अपने मतदान केंद्र की जानकारी मोबाइल पर मिल जाएगी। यह जानकारी चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने दी। विधानसभा की 230 सीटों के लिए 65 हजार 341 मतदान केन्द्र और 26 सहायक मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। प्रदेश के 5 करोड़ 4 लाख 33 हजार 79 मतदाता मतदान करेगें। इनमें पुरूष 2 करोड़ 63 लाख एक हजार 300 और महिला मतदाता 2 करोड़ 41 लाख 3 हजार 390 है। इन मतदाताओं के अलावा प्रदेश के 62,172, सर्विस वोटर भी मतदान में हिस्सा लेंगे। कुल मतदाताओं में 1389 थर्ड जेंडर और 5 एनआर आई भी शामिल है। सबसे अधिक 24 लाख 80 हजार 68 मतदाता इंदौर जिले और सबसे कम 3 लाख 84 हजार 782 हरदा जिले में है। सबसे अधिक पुरूष और महिला मतदाता भी इंदौर जिले में है। इसी तरह हरदा जिलें भी इनकी संख्या सबसे कम है। सर्विस वोटर को मिलाकर कुल मतदाता- 5,04,95,२५१हैँ| इस चुनाव में 18-19 आयु वर्ग के 16 लाख 3 हजार 73 और 20-29 आयु वर्ग एक करोड़ 38 लाख 26 हजार 251 मतदाता मतदान करेगें। प्रदेश में मतदाताओ का जेंडर रेशो वर्ष 2013 में 848 था, जो अब बढ़कर 917 हो गया है।

No comments:

Post a Comment