Friday 21 December 2018

कमलनाथ नायक फिल्म की तरह ले रहे फैसले, अब किसानों को 1 हजार ₹ पेंशन !

मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ नए बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं| कर्जमाफी के बाद अब कमलनाथ सरकार किसानों को एक और बड़ी सौगात देने जा रही है| मध्य प्रदेश में किसानों को अब मासिक पेंशन मिलेगी| इसके लिए किसानों की पात्रता तय की गई है| सीएम कमलनाथ ने किसानों की पेंशन योजना जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं. भोपाल में गुरुवार को हुई कृषि विभाग की बैठक में कमलनाथ ने ये निर्देश दिए हैं| 


🔹 *ये गणित से मिलेगी पेंशन 1000 ₹ प्रति किसान..*


किसानों के लिए नई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना शुरू की जा रही है| इसके अंतर्गत एक हजार रूपये मासिक पेंशन दी जायेगी|  जिसमे 60 वर्ष के ऊपर एवं 2.5 एकड़ से कम भूमिधारक तथा अन्य किसी स्त्रोतों से आय न होने वाले किसान पात्र होंगे|  इस योजना से सरकारी खज़ाने पर 1200 करोड़ सालाना का बोझ पड़ेगा| इस योजना का लाभ प्रदेश के दस लाख किसानों को मिलने की संभावना है| योजना के तहत उन्ही को इसका लाभ मिलेगा जो पूरी तरह कृषि पर आधारित हैं| इस तरह की व्यवस्था करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य होगा|  कृषि विभाग इस योजना को अमलीजामा पहनने में लग गया है, पात्र किसानों की सूची बनाई जा रही है| विभाग आधार से लिंक और कृषि उपज बेचने के लिए सहकारी समितियों और कृषि विभाग के पास पंजीयन कराने वाले किसान का डाटा छांट रहा है|


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

1 comment: