Tuesday 4 December 2018

इंदौर - भोपाल और बैतूल - नागपुर जाने वालों का नया रोड रूट 2 महीने तक !

*( होशंगाबाद - भोपाल नर्मदा ब्रिज का 2 महीने तक मरम्मत कार्य के मद्देनजर भारी वाहन का आवागमन प्रतिबंधित होगा नए रोड रूट से तय करना होगा अब सफर  )*


होशंगाबाद-बुदनी-भोपाल को जोड़ने वाला नर्मदा ब्रिज बुधवार से करीब 2 महीने भारी वाहनों के बाद बंद रहेगा। जर्जर ब्रिज की मरम्मत ब्रिज कॉर्पोरेशन ठेके से मरम्मत कराएगा। कार्य के दौरान डंपर, ट्रक सहित अन्य कमर्शियल भारी वाहनों की ब्रिज से आवाजाही पर रोक रहेगी। स्थानीय प्रशासन ने भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया है। भोपाल जाने वाले वाहन पिपरिया-सांडिया-बरेली होकर भोपाल पहुंचेंगे। इसी तरह इंदौर जाने वाले भारी वाहन हरदा-हंडिया होकर गुजरेंगे। ब्रिज 50 साल पुरान है। ब्रिज 1968 में बना है। निर्माण से अब तक यह पहला मौका है जब ब्रिज की मरम्मत की जा रही है। विभागीय इंजीनियरों के अनुसार रिपेयरिंग आवश्यक है। रिपेयरिंग के दौरान ब्रिज के सस्पेंशन ज्वाइंट बदले जाएंगे। 


🔹 *यहां से डायवर्ट होंगे रूट टिमरनी हरदा हँडिया होगा इंदौर के लिए...*


पुलिस के रूट डायवर्ट चार्ट के तहत नागपुर से बैतूल व भोपाल-इंदौर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को बैतूल, टिमरनी हरदा होते हुए भोपाल व इंदौर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। जबलपुर की ओर से आने वाले वाहन पिपरिया बरेली होते हुए इंदौर व भोपाल जाएंगे। होशंगाबाद के भारी वाहन सिवनी-मालवा से टिमरनी व हरदा होते हुए भोपाल और इंदौर जाएंगे। 


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment