Sunday 13 January 2019

हरदा - सबरंग अवार्ड 2019 का हुआ ग्रेंड फिनाले,ये रहे विजेता !

हरदा में आयोजित स्व. श्री रमेश प्रसाद खरे स्मृति सबरंग अवार्ड का ग्रैंड फिनाले शनिवार दिनांक 12 जनवरी 2019 को लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय में आयोजित हुआ। जिसमे 4 दिन से जारी लगातर आयोजनों में से जिले के कई उभरते कलाकरों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसके बाद फाइनल मुकाबले में प्रतियोगियों में विजेता और उपविजेता का चयन अत्यधिक मुश्किल रहा। 

संयोजक और निर्णायक समिति द्वारा निर्णायकों की निर्णय शीट और कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर निम्नानुसार निर्णय दिए गए। सभी चयनित प्रतियोगियों को रविवार, दिनांक 13 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किये गए। हरदा में स्व रमेश प्रसाद स्मृति यू तो हर साल दिया जाता है समाज मे उत्कृष्ठ योगदान हेतु पर इस बार इसमे विधाए शामिल कर और रोचक बना दिया है।


🔹 *जूनियर - सुगम गायन 8 से 15 वर्ष में विजेता--*


♦️विजेता - पलक शर्मा, 

♦️उप विजेता : पवित्रा साबू 


🔹 *सुगम गायन सीनियर -सुगम गायन 15 वर्ष से अधिक में*


♦️विजेता - शुभम देवहारे 

♦️उप विजेता - अपूर्वा नुनिहार 


🔹 *शास्त्रीय गायन में विजेता..*


♦️विजेता : मयंक शर्मा, 

♦️उप विजेता : प्रखर मालवीय,


🔹 *एकल नृत्य जूनियर एकल नृत्य (8 से 15 वर्ष) में संयुक्त विजेता..*


♦️इशिका अग्रवाल, 

♦️आशी अग्रवाल और 

♦️कृतिका अग्रवाल में बराबर बराबर,


🔹 *सीनियर -एकल नृत्य (15 वर्ष से अधिक) ..*


♦️विजेता : दिव्या पालीवाल, 

♦️उप विजेता : रोहित पटेल

♦️विशेष पुरुष्कार : कमलेश केवट 

♦️सांत्वना पुरुष्कार : नम्रता रोचलानी और मानस सोनी को


🔹 *युगल नृत्य में भी विजेता हेतु संयुक्त रूप से ..*


♦️परख-जिया और 

♦️ऑफ ड्यूएट ड्यू दल को।


🔹 *समूह नृत्य - समूह नृत्य विधा में भी 3 दलों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया .*

 

♦️रेणुका नृत्य शाला 

♦️एनव्हीएम ग्रुप 

♦️ए आई एम दल का चयन हुआ है।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

----------------------------------------

हरदा में सिलाई मशीन के सुधारक व विक्रेता


          *श्री रुनवाल एंड संस्*


*नगर पालिका के पास गुँजन फर्नीचर के सामने हरदा* प्रो.नरेंद्र 9753683666

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment