Sunday 27 January 2019

मनरेगा की तर्ज़ पर अब शहरी गरीबों को मिल सकेगा 100 दिन का रोजगार !


*( अबतक ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवार सदस्यों को मनरेगा में रोजगार मिलता था अब राज्य सरकार प्रदेश में शहरी गरीबो को 100 दिवस रोजगार देगी और सामाजिक पेंशन 300 ₹ से बढ़ाकर दुगना 600 ₹ दिया जावेगा )*

इस गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मनरेगा की तर्ज पर शहरी गरीब युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। छिंदवाड़ा में झंडावंदन के बाद कमलनाथ ने कहा है कि शहरी क्षेत्र के गरीब युवाओं को अस्थायी रोजगार देने के लिए युवा स्वाभिमान योजना लागू की जाएगी। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के गरीब युवाओं को एक साल में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा उनके हाथ में कौशल होगा तो वे विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगार के अवसर का लाभ उठाएंगे। योजना में 10 फरवरी से युवाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और फरवरी में ही रोजगार व कौशल देने का काम शुरू हो जाएगा। उधर, मुख्यमंत्री की घोषणा पर नगरीय विकास विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही योजनाओं के नियम, प्रक्रिया, पात्रता तय कर इसे लागू किया जाएगा।

🔹 *बुजुर्गों, दिव्यांगों और कल्याणियों की पेंशन दोगुनी..*

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के तहत बुजुर्गों, दिव्यांगों और कल्याणियों को मिलने वाली पेंशन भी दोगुना होगी। अब इन्हें 300 रुपए की जगह 600 रुपए महीना पेंशन दी जाएगी। कमलनाथ ने कहा कि धीरे-धीरे पेंशन बढ़ाकर एक हजार रुपए महीना कर दी जाएगी। गौरतलब है कि कांग्रेस ने वचन पत्र में यह वादा किया था। अप्रैल के पहले सप्ताह से मिलने वाली पेंशन की राशि बढ़ाकर 600 रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी। हर साल इसे बढ़ाया जाएगा।

तेंदूपत्ता मजदूरी 2500 रुपए प्रति मानक बोरा, नकद मिलेगा पैसामुख्यमंत्री ने अगले तेंदूपत्ता सीजन से तेंदूपत्ता मजदूरी और बोनस का नकद भुगतान करने की घोषणा की। तेंदूपत्ता की मजदूरी दर भी 2000 रुपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 2500 रुपए प्रति मानक बोरा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवारा पशुओं के लिए गौशाला खोलने की योजना को फरवरी में अंतिम रूप दिया जाएगा।

मादिक रुनवाल
  शब्द सारांश
   हरदा ब्यूरो
----------------------------------------
🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*
*9039796664*
----------------------------------------
----------------------------------------
हरदा में सिलाई मशीन के सुधारक व विक्रेता

          *श्री रुनवाल एंड संस्*

*नगर पालिका के पास गुँजन फर्नीचर के सामने हरदा* प्रो.नरेंद्र 9753683666
----------------------------------------

Wednesday 16 January 2019

हरदा - वैश्य महासम्मेलन द्वार श्री मदभागवत कथा 17 जनवरी से शुरू !

मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई हरदा के सभी सम्मानीय सदस्यों एवं हरदा में निवासरत सभी समाजों धर्म प्रेमी जनता के लिए भक्तिमय वातवरण के साथ वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई हरदा के तत्वाधान में हरदा में श्रीमद् भागवत कथा प्रेम यज्ञ का आयोजन दिनांक 17 जनवरी 2019 दिन गुरुवार से दिनांक 25 जनवरी 2019 दिन शुक्रवार प्रतिदिन समय दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक स्थान महाराणा प्रताप कॉलोनी पार्क में कथा व्यास श्री सुरेंद्र नाथ शास्त्री अयोध्या के मुखारविंद से किया जा रहा है जिसमें आप सभी सम्मानीय सदस्यों की सपरिवार उपस्थिति एवं अपने इष्ट मित्रों स्नेही स्वजनों सहित आप सादर इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए उन्हें पुण्य लाभ प्राप्त करें।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

----------------------------------------

हरदा में सिलाई मशीन के सुधारक व विक्रेता


          *श्री रुनवाल एंड संस्*


*नगर पालिका के पास गुँजन फर्नीचर के सामने हरदा* प्रो.नरेंद्र 9753683666

----------------------------------------

Tuesday 15 January 2019

2 लाख कर्ज़ माफी की प्रक्रिया, कैसे आप कर सकते है आवदेन जानिए !


मध्य प्रदेश में किसानों के कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरू हो गई है| भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फसल ऋण माफी योजना के फार्म भरवाए जाने की शुरुआत की| इस योजना से प्रदेश के 55 लाख किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा। चुनाव घोषणा पत्र में दस दिनों में

🔹 *यहां कराएं फार्म जमा..*


किसान जिस ग्राम पंचायत में निवासरत हैं वह उसी पंचायत में ग्राम सचिव, ग्राम रोजगार सहायक व नोडल अधिकारी के पास फार्म जमा कर सकते हैं। निगम सीमा में आने वाले किसान वार्ड ऑफिस में फार्म जमा कर सकते है।

🔹 *इस तरह चलेगी प्रक्रिया..*


🔹राष्ट्रीकृत व ग्रामीण बैंक के खातेदार को ऋण पुस्तिका के प्रथम पेज की फोटो कॉपी आवेदन में लगानी होगी।


🔹किसान 5 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इस बीच किसान खाते से आधार भी लिंक करवा सकेंगे।


🔹5 फरवरी से 10 फरवरी के बीच किसानों के आवेदन ऑनलाइन फीड किए जाएंगे।


🔹किसान के मोबाइल पर फार्म ऑनलाइन जमा होने का मैसेज आएगा।


🔹21 फरवरी को कर्ज की राशि मिलेगी।

🔹 *2 लाख कर्जमाफी के आवेदन में रंगों का मतलब..*


🔹हरे रंग के आवेदन- आधार कार्ड से जुड़े कर्ज खाते सफेद रंग के आवेदन- आधार नहीं जुड़े कर्ज खाते


🔹कर्ज माफी की लिस्ट प्रकाशित होने के बाद पंचायतों में हरे और सफेद फार्म मिलेंगे


🔹गुलाबी फार्म- किसान लिस्ट के बारे में अपनी

आपत्ति दर्ज कराने वाला फार्म


🔹22 फरवरी को राशि किसानों के खातों में आएगी।


🔹 *आवेदन पत्र के साथ क्या क्या जमा करें..*


🔹आधार कार्ड की फोटो कॉपी


🔹सरकारी या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है तो ऋण खाता पासबुक का पहले पन्ने की फोटोकॉपी


🔹सहकारी बैंक या कृषि समिति से लोन लिया गया है तो ऋण खाता पासबुक की जरूरत नहीं


🔹जमीन अगर कई पंचायतों में आती है तो जिस पंचायत में उसका घर है वहां अर्जी जमा होगी.


🔹  *किसानों को कैसे पता चलेगा..*


🔹जानकारी अपलोड होते ही किसानों को SMS से सूचित करेगी


🔹पोर्टल में भरे गए आवेदन की फोटो कॉपी भी किसान को दी जाएगी.


🔹जिन किसानों ने आधार कार्ड या ऋण खाते का नंबर नहीं दिया है उनके अलग से वक्त मिलेगा.

🔹कर्ज की रकम किसान के खाते में डालते ही उन्हें SMS से सूचित किया जाएगा


🔹भुगतान के बाद किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा.


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

----------------------------------------

हरदा में सिलाई मशीन के सुधारक व विक्रेता


          *श्री रुनवाल एंड संस्*


*नगर पालिका के पास गुँजन फर्नीचर के सामने हरदा* प्रो.नरेंद्र 9753683666

----------------------------------------

हरदा - रॉयल एनफील्ड बुलेट का लग्ज़री शो रूम 19 जनवरी से शुरू।

हरदा शहर में अब बुलेट गाड़ियों के शौकीन मिज़ाज़ व्यक्तियों को अब इंदौर भोपाल से आपकी पसंद वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट लाने की जरूरत नही अब आपके शहर हरदा में ही कंपनी ने ही क्षेत्र में बुलेट के शौकीन मिज़ाज़ व्यक्तियों के लिए संत सिंगाजी मोटर्स पर अब आपको पसंद की हर बुलेट आपको आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी जिसकी ओपनिंग 19 जनवरी को रखी गई है जहाँ आपको अब हर रंग में और अलग अलग वेरियंट में  जिले में ही मिल सकेगी जहा आपको बुलेट स्टैंडर्ड 350 सी सी से 500 सी सी ,इलेक्ट्रा 350,क्लासिक,/सिंगल ओर थंडर बर्ड मॉडल के कई वेरियंट मिल सकेंगे साथ ही आपको कंपनी के इंजीनियर की देख रेख में गाड़ियों की सर्विसिंग भी हो सकेगी जिसके लिए अलग से वर्क शाप तैयार की गई है एवं शो रूम को खास कंपनी के सिंगेन्चर इंटीरियर के साथ तैयार किया गया है जहाँ आपको एक खासा अनुभव होगा अगर आप विजिट पर आते है और बुलेट से लांग ड्राइव का शोक रखने वालों के लिए स्पेशल कॉस्ट्यूम किट भी रखी गई है जिसे आप पहनकर सेफ्टी के साथ सड़क पर चल सकते है। गाड़ियों की बुकिंग के लिए 91111101189,व 9926822210 पर काल करके गाड़िया बुक कर सकते है।ताकि आपको आसानी से रॉयल एनफील्ड बुलेट मिल सके।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

Sunday 13 January 2019

हरदा - सबरंग अवार्ड 2019 का हुआ ग्रेंड फिनाले,ये रहे विजेता !

हरदा में आयोजित स्व. श्री रमेश प्रसाद खरे स्मृति सबरंग अवार्ड का ग्रैंड फिनाले शनिवार दिनांक 12 जनवरी 2019 को लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय में आयोजित हुआ। जिसमे 4 दिन से जारी लगातर आयोजनों में से जिले के कई उभरते कलाकरों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसके बाद फाइनल मुकाबले में प्रतियोगियों में विजेता और उपविजेता का चयन अत्यधिक मुश्किल रहा। 

संयोजक और निर्णायक समिति द्वारा निर्णायकों की निर्णय शीट और कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर निम्नानुसार निर्णय दिए गए। सभी चयनित प्रतियोगियों को रविवार, दिनांक 13 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किये गए। हरदा में स्व रमेश प्रसाद स्मृति यू तो हर साल दिया जाता है समाज मे उत्कृष्ठ योगदान हेतु पर इस बार इसमे विधाए शामिल कर और रोचक बना दिया है।


🔹 *जूनियर - सुगम गायन 8 से 15 वर्ष में विजेता--*


♦️विजेता - पलक शर्मा, 

♦️उप विजेता : पवित्रा साबू 


🔹 *सुगम गायन सीनियर -सुगम गायन 15 वर्ष से अधिक में*


♦️विजेता - शुभम देवहारे 

♦️उप विजेता - अपूर्वा नुनिहार 


🔹 *शास्त्रीय गायन में विजेता..*


♦️विजेता : मयंक शर्मा, 

♦️उप विजेता : प्रखर मालवीय,


🔹 *एकल नृत्य जूनियर एकल नृत्य (8 से 15 वर्ष) में संयुक्त विजेता..*


♦️इशिका अग्रवाल, 

♦️आशी अग्रवाल और 

♦️कृतिका अग्रवाल में बराबर बराबर,


🔹 *सीनियर -एकल नृत्य (15 वर्ष से अधिक) ..*


♦️विजेता : दिव्या पालीवाल, 

♦️उप विजेता : रोहित पटेल

♦️विशेष पुरुष्कार : कमलेश केवट 

♦️सांत्वना पुरुष्कार : नम्रता रोचलानी और मानस सोनी को


🔹 *युगल नृत्य में भी विजेता हेतु संयुक्त रूप से ..*


♦️परख-जिया और 

♦️ऑफ ड्यूएट ड्यू दल को।


🔹 *समूह नृत्य - समूह नृत्य विधा में भी 3 दलों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया .*

 

♦️रेणुका नृत्य शाला 

♦️एनव्हीएम ग्रुप 

♦️ए आई एम दल का चयन हुआ है।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

----------------------------------------

हरदा में सिलाई मशीन के सुधारक व विक्रेता


          *श्री रुनवाल एंड संस्*


*नगर पालिका के पास गुँजन फर्नीचर के सामने हरदा* प्रो.नरेंद्र 9753683666

----------------------------------------

Friday 11 January 2019

हरदा - सहजयोग ध्यान केन्द्र द्वारा आत्म साक्षात्कार शिविर का आयोजन 13 जनवरी को !

शहर में एक दिवसीय ध्यान साधना के उद्देश्य से सहजयोग ध्यान केन्द्र हरदा द्वारा एक दिवसीय आत्म साक्षात्कार शिविर का आयोजन 13 जनवरी 2019 को दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक राजपूत समाज छात्रावास महाराणा प्रताप कॉलोनी में रखा जावेगा जिसमें नये लोगो को मानसिक तनाव एवं बीमारियों से मुक्ति का सहजयोग ध्यान प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जावेगा। कार्यक्रम के संचालक राकेश ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क रहेगा एवं इसमें सभी धर्मप्रेमी बंधु सादर आंमत्रित है। अधिक जानकारी हेतु मोबाईल नं. 8517002540 पर संपर्क कर सकते है।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

----------------------------------------

हरदा में सिलाई मशीन के सुधारक व विक्रेता


          *श्री रुनवाल एंड संस्*


*नगर पालिका के पास गुँजन फर्नीचर के सामने हरदा* प्रो.नरेंद्र 9753683666

----------------------------------------

हरदा - एक दिवसीय स्नूकर प्रतियोगिता 13 जनवरी को !

शहर में स्नूकर ( पुल गेम ) खेल प्रेमियों के लिए एक दिवसीय स्नूकर प्रतियोगिता का आयोजन 13 जनवरी को रखा गया है जिसमे इस खेल के प्रेमी प्रतियोगिता में भाग लेकर निश्वित इनाम जीत सकते है 2 वर्ग में ये आयोजन किया जा रहा है जिसमे जूनियर और सीनियर वर्ग में स्नूकर खिलाड़ियों के मुकाबले होंगे जहा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 200 ₹ एंट्री फिस रखी गई है और इनाम अलग अलग श्रेणी में पारितोषक के रूप के विजेता को दिया जाएगा जिसमे सिद्धार्थ गौर द्वारा 3001 ₹, 2001 ₹ श्रवन पटेल ,1111 ₹ टिक्कू रुनवाल,777 ₹ फ्रेंड्स स्नूकर क्लब द्वारा दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता के लिए स्नूकर टेबल को खास आकषर्क रूप में तैयार किया गया है सरकारी अस्पताल के पास डी के हेल्थ क्लब के ऊपर मधु मार्केट में वही प्रतियोगिता का समय सुबह 11 बजे होगा।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

----------------------------------------

हरदा में सिलाई मशीन के सुधारक व विक्रेता


          *श्री रुनवाल एंड संस्*


*नगर पालिका के पास गुँजन फर्नीचर के सामने हरदा* प्रो.नरेंद्र 9753683666

----------------------------------------

हरदा - एक दिवसीय स्नूकर प्रतियोगिता 13 जनवरी को

शहर में स्नूकर ( पुल गेम ) खेल प्रेमियों के लिए एक दिवसीय स्नूकर प्रतियोगिता का आयोजन 13 जनवरी को रखा गया है जिसमे इस खेल के प्रेमी प्रतियोगिता में भाग लेकर निश्वित इनाम जीत सकते है 2 वर्ग में ये आयोजन किया जा रहा है जिसमे जूनियर और सीनियर वर्ग में स्नूकर खिलाड़ियों के मुकाबले होंगे जहा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 200 ₹ एंट्री फिस रखी गई है और इनाम अलग अलग श्रेणी में पारितोषक के रूप के विजेता को दिया जाएगा जिसमे सिद्धार्थ गौर द्वारा 3001 ₹, 2001 ₹ श्रवन पटेल ,1111 ₹ टिक्कू रुनवाल,777 ₹ फ्रेंड्स स्नूकर क्लब द्वारा दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता के लिए स्नूकर टेबल को खास आकषर्क रूप में तैयार किया गया है सरकारी अस्पताल के पास डी के हेल्थ क्लब के ऊपर मधु मार्केट में वही प्रतियोगिता का समय सुबह 11 बजे होगा।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

----------------------------------------

हरदा में सिलाई मशीन के सुधारक व विक्रेता


          *श्री रुनवाल एंड संस्*


*नगर पालिका के पास गुँजन फर्नीचर के सामने हरदा* प्रो.नरेंद्र 9753683666

----------------------------------------