Tuesday 13 June 2017

हरदा - किसान के बाद अब व्यापारी अपना व्यापार बंद रखेंगे 15 जून को जी एस टी के विरोध में !

जिला कुछ समय पहले ही किसान आंदोलन के सदमे से उभरा है वही अब व्यापारी भी अब अपने प्रतिष्ठान जी एस टी के विरोध में बंद रखेंगे ये जानकारी व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सराफ ने दी। वही अन्य जिलों में भी इसी तरह व्यापारी संघ ने बंद का निर्णय लिया है चूंकि जी एस टी आने से व्यापारी  का व्यापार करना पेचीदा हो जायेगा जो अब तक सरलता से करते आये है जहाँ अगर भार व्यापारी पर कम ज्यादा करो का लगेगा उस का असर आम उपभोक्ता तक भी अप्रत्यक्ष रूप से पड़ेगा ऐसा माना जा रहा है वही किसानों संगठन की एकता देखते हुए अब व्यापारी भी अपनी रणनीति के साथ जिले के व्यापारी बंद रखेंगे प्रतिष्ठान वही बीते दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा किसान आंदोलन के समय उपवास के दौरान समर्थन मूल्य से कम पर खरीदने वालों को अपराध श्रेणी में माना जायेगा जिस पर कई गल्ला व्यापारी भी असमंजश की स्थिति में हे जो थोड़े चिड़े से नज़र आ रहे हे ।

No comments:

Post a Comment