Monday 12 June 2017

अब 8 रूपये किलो का प्याज 2 ₹ किलो में राशन दुकान से बिकेगा,मगर एक नुकसान भी हे जानिए !


किसान आंदोलन के बाद कानून व्यवस्था को को लेकर समीक्षा करने के उद्देश्य से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कमिश्नर ,कलेक्टर और एस पी से जमीनी स्थिति पर काम करने के साथ साथ सिर्फ कागजो पर खानापूर्ति करना अब नही चलेगा वही अब धरातल पर योजना को पहुचाने की जिम्मेदारी भी होना चाइए सुशाशन को बनाये रखने की भी हिदायत दी इसी कड़ी में किसान आंदोलन के समय प्याज को मंडी में अब 8 ₹ किलो समर्थन मूल्य के साथ ख़रीदा जायेगा जैसी घोषणा के बाद सरकार अब इन प्याज को गरीबो को सिर्फ 2 ₹ किलो के भाव से राशन दुकानों से बेचने की फिराक में हे जहा बफर स्टॉक तो होगा ही चुकी प्याज ज्यादा मात्रा में स्टॉक होगा वही अब गरीब तबके को 2 ₹ किलो में प्याज राशन दुकान से मिलेगा पर एक कार्ड पर कितना मिलेगा इसका उल्लेख नही है।

🔹 *प्याज पुनः रिसाइकल होकर बिकने न आ जाये मंडी में ये मुसीबत हे एक...*

मुख्यमंत्री ने अपने मुख्य सचिव को इस बात को लेकर चौकन्ना रहने और अधिकरियों को इस और ध्यान देने को कहा हैं कि प्याज खरीदी केंद्र और बढ़ा दिए जाए जैसे जैसे आवक बढ़ती है साथ ही हिदायत भी दी है कि प्याज की कलाबाज़री न हो और रिसाइकल होकर प्याज पुनः 8 ₹ किलो बिकने मंडी न आ जाये इस बात का डर हमेशा बने रहेगी चूंकि सरकार 8 रूपये किलो प्याज खरीद कर 2 ₹ किलो राशन से बेच रही है वही 6 ₹ सब्सिडी सरकार वहन करेगी मगर इसमें अगर कुछ चालक लोग राशन से खरीद कर पुनः मंडी में भी लालच में बेचकर सरकार की योजना का पलीता लगा सकते हे जिन्हें प्रसाशन और सरकार के लिए भी एक चुनोती रहेगी। वही प्याज को जल्द से जल्द खपत हो सके इस और भी ध्यान रखना पड़ेगा क्यों की मानसून सत्र शुरू होने वाला है बरसात के मौसम में प्याज के सड़ने गलने का डर भी बने रहता है ठीक हालत में उपभोक्ता तक पहुच जाए वहा तक तो ठीक है अगर स्टॉक एक जगह स्थिर या जाम हो गया तो प्याज के खराब होने का डर भी बने रहेगा ।

No comments:

Post a Comment