Tuesday 13 June 2017

हरदा - सरस्वती ज्ञान मंदिर हा. से. स्कूल शिक्षा का अब "नये आयाम नए भवन के साथ" !


  हरदा शहर में सालो से शिक्षा के क्षेत्र में ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए सालो पहले एक छोटी सी बिल्डिंग से शुरुवात कर आज स्कूल के रिजल्ट और बच्चो की मेहनत के बदौलत शिक्षा के क्षेत्र में आयाम स्थापित कर रखा हे उसी कड़ी में अब स्कूल ने नए भवन का सपना साकार होते देखने को मिलेगा जल्द इस भवन का निर्माण प्रगति पर हे जहा अब नए क्लेवर में सरस्वती ज्ञान मंदिर में बच्चे आधुनिक पढ़ाई से भी परिचित हो सकेंगे।
के जी 1 से 12 वी तक यहाँ अंग्रेजी माध्यम में भी संचालित स्कूल में सालो से कई सर्वश्रेठ परिणाम दिए है जहाँ बच्चे आज भी वेल टीचर की देख रेख में हर विषय में पक्के होते है उसी का परिणाम हैं की वार्षिक परिक्षा में परिणाम शत प्रतिशत भी आता है वही अब नया भवन वार्ड 31 में खेड़ी मेमुदाबाद में प्रस्तावित है जहाँ जल्द नई स्कूल बिल्डिंग में आधुनिक सुख सुविधा के साथ संचालित होगी।

*एजुकेशन इंस्टिट्यूट के क्षेत्र में सन 2000 से अबतक का सफर...*

सन 2000 से शहर में स्कूल के रूप में शुरुवात कर आज शिक्षा के क्षेत्र में आयाम स्थापित कर चुके सरस्वती ज्ञान मंदिर हा.से.ने अनेको कोर्स के साथ समाज में अपने कर्तव्य को निभाते हुए जिले के लिए शिक्षा के लिए वो माहौल भी दिया जहा हर एक बच्चे को जरूरत होती है फिर चाहे वो लाइबेरी हो या खेल या कौशल सब में बच्चो की रूचि अनुसार उन्हें तैयार किया ।

🔹  *कल्चरल एक्टिविटी में प्रदेश स्तर तक छात्रों ने नाम रोशन किया..*

  स्कूल में छात्रों को पढ़ाई के साथ कई प्रकार की कल्चरल एक्टिवि में कई पुरूस्कार अपने नाम कर चुका है एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य और लीडरशिप प्रोग्राम के जरिये छात्रों में क़्वालिटी में सुधार लाया जाता है वही स्कूल सेशन के बीच बीच में मोटिवेशन एवं बौद्धिक सेमीनार भी आयोजित होते है जहां बाहर के कई विद्वान् बच्चो के बीच रहकर अपने अनुभव साझा करते हैं।

No comments:

Post a Comment