Monday 19 June 2017

इंदौर में ट्रैफिक पुलिस की जगह सिस्टेमेटिक रोबोट ने ली अब रोबोट की शक्ल में ट्रैफिक कंट्रोल !


तकनीक का बेजा इस्तेमाल हर फिल्ड में किया जा रहा है जहाँ अब तक चोक चौराहों पर मुह में सिटी हाथ के इशारो से पूरे चौराहों को संभाल लेता है वही अब ट्रैफिक पुलिस इंदौर ने अनूठा प्रयोग किया जहा रोबट की शक्ल में स्टेच्यू की तरह खड़े इंदौर में पहली बार लगा रोबोट सिस्टेमेटिक ट्रैफिक सिग्नल जो चारो तरफ घूमता हे लाइटिंग के साथ और लोगो को आने जाने के इशारे भी करता हे वही एल इ डी चमकती लाइटिंग से अलग अलग रंगों में सुचना देता है जो इंदौर के ट्रैफिक को सम्भालने के लिए किया एक प्रयोग हे जहा अबतक ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए अपने चित परिचित अंदाज से सबके बीच पहचान बना चुके ट्रैफिक पुलिस में सेवा देने वाले रंजीत के बाद अब रोबोट अपनी खासी चर्चा में बना हुआ। वैसे अन्य जगह अभी भी मानव पुलिस से ही संचालित होगी ट्रफिक व्यवस्था ।

No comments:

Post a Comment