Wednesday 12 July 2017

हरदा - मानसून फिका पड़ा,अबतक 149.3 रही, गत वर्ष सावन तक 451.00 थी बारिश !

  *( इस बार का मानसून हरदा प्रदेस के साथ साथ हरदा जिले के लिए अबतक सही नही रहा है यहाँ तक की प्रदेश के कई जिला में मौसम विभाग ने सूखे जैसे हालत की भी बात कही मानसून के अबतक के रूठे पन को देख कर वही हरदा जिला किसान बाहुल्य क्षेत्र माना जाते आया है अगर इंद्र देव ऐसे ही रूठे रहे तो पृथ्वी पर फसल चौपट तक हो सकती हे )*

12 जुलाई के जारी बारिश के रुझान में जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत एक जून से अब तक 149.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष की इसी अवधी की औसत वर्षा 451.0 मि.मी. है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि अभी तक हरदा में 148.8 (गत वर्ष 383.5) मि.मी. टिमरनी में 218.6 (गत वर्ष 582.2) मि.मी. खिरकिया में 80.5 मि.मी. (गत वर्ष 387.4) मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले की सामान्य वर्षा 1261.7 मि.मी. है। पिछले 24 घंटों में हरदा में 2.1 मि.मी. टिमरनी में 0.0 मि.मी. खिरकिया में 2.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

No comments:

Post a Comment