Thursday 13 July 2017

अब 16 जुलाई तक हो सकेंगे कर्मचारियो के तबादले,और जानिए कितनी बढ़ी कलेक्टर की वित्तीय शक्ति!

आज हुई केबिनेट स्तर की बैठक में मंत्रिमंडल समूह ने मध्य प्रदेश में अब 16 जुलाई तक तबादले हो सकेंगे। सरकार ने 10 जुलाई तबादलों के लिए अंतिम तारीख रखी थी पर अब कैबिनेट बैठक में सरकार ने अब तबादलों की मियाद बढ़ा दी है| इससे पहले 30 जून से बढ़ाकर सरकार ने 10 जुलाई तक तबादलों की अवधी बढ़ाई थी| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में तबादलों की अवधी बढ़ने का निर्णय लिया गया| कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लगी है| जिसमे अवैध खनिज खनन करने पर वाहन राजसात करने का फैसला लिया गया है| इसके साथ ही सिमी जेल ब्रेक मामले की जांच के लिए बने आयोग की अवधि 3 महीने बढ़ाई गई है। 

बैठक में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री जयंत मलैया ने बताया कि कैबिनेट में अनुपूरक बजट को मंजूरी मिल गई है,जो बजट नियमानुसार 20 जुलाई को पेश किया जाएगा विधानसभा  में उन्होंने कहा कि तीन साल में प्रदेश के स्कूलों में फर्नीचर की समस्या दूर हो जाएगी। वही कलेक्टर की वित्तीय शक्तियों के बढ़ाने पर विचार हुआ जहा अब प्रसासनिक स्तर पर जनकल्याण के कार्यो में स्वविवेक से निणर्य लेकर 2 लाख तक के कार्य पर सहमित दे सकते हे जो जल्द नोटिफिक्शन में शामिल हो जायेगा।

🔹 *जानिए क्या क्या निर्णय लिए गए केबिनेट में ..*

🔹सरकारी जमीन पर केबल बिछाने के लिए पैसे देने होंगे 

-नगरीय विकास अधिकारी के खिलाफ जांच की जायेगी 

🔹छात्रों के लिए छात्रावास योजना बनाई जा रही है

🔹4600 स्कूलों में निर्माण कार्यों को मंजूरी 

🔹2 लाख तक के काम कलेक्टर करा सकेंगे

🔹स्कूलों में फर्नीचर के आभाव को दूर किया जाएगा

🔹पंचमढ़ी के 28 गावों को अभ्यारण से बहार किया गया

🔹अवैध खनिज खनन करने पर वाहन राजसात करने का फैसला लिया गया है| 

No comments:

Post a Comment